यहाँ आदमियों की,
भीड़ है,
पर कोई,
इंसान नहीं मिलता..
सबसे निश्छल,
सबसे निष्पाप,
ऐसा कोई,
नादाँ नहीं मिलता॥
बेईमानों की,
पहुंच ऊंची है,
रुत्बेदार कोई,
ईमान नहीं मिलता॥
पंख मिलते ही,
उड़ जाते हैं परिंदे घरों से,
माँ-बाप की लाठी सा,
संतान नहीं मिलता॥
हर तरफ शोर है,
कहीं रोने का, कहीं गाने का,
शहर का कोई कोना,
सुनसान नहीं मिलता॥
यूं तो धनकुबेरों की,
फेहरिस्त है बहुत लम्बी,
पर गरीबों को अपना कहे जो,
धनवान नहीं मिलता॥
आप की कविता बहुत सुन्दर हे लेकिन यह पक्तिया दिल के तार छु गई..
जवाब देंहटाएंयूं तो धनकुबेरों की,
फेहरिस्त है बहुत लम्बी,
पर गरीबों को अपना कहे जो,
धनवान नहीं मिलता॥
बहुत बहुत ध्न्यवाद
raaj saahab,
जवाब देंहटाएंshukriyaa kaash ki ye baat sachmuch hee hamare dhan kuber samajh paate.