गुरुवार, 12 जून 2008

कुछ और अच्छी बातें

इस चिट्ठे पर अपनी पिछली पोस्ट मैंने कुछ अच्छे बातें जो कहीं पढने को मिली थी , उन्हें आपसे बांटा था, आज उसी सिलसिले को आगे बढाते हुए कुछ और अच्छी अच्छी बातें हो जाएँ :-

जीतने के लिए चीज़ है प्रेम
पीने के लिए चीज़ है क्रोध
खाने के लिए चीज़ है गम
देने के लिए चीज़ है दान
दिखाने के लिए चीज़ दया
लेने के लिए चीज़ है ज्ञान
कहने के लिए चीज़ है सत्य
रखने के लिए चीज़ है इज्ज़त
फेंकने के लिए चीज़ है ईर्ष्या
छोड़ने के लिए चीज़ है मोह

और धन के पीछे पीछे अंधों की तरह भागने वालों के लिए भी है

धन से पुस्तक मिल सकती है , मगर ज्ञान नहीं।
धन से आभूषण मिल सकता है , मगर रूप नहीं।
धन से सुख मिल सकता है, मगर आनंद नहीं।
धन से साथी मिल सकता है, मगर सच्चा दोस्त नहीं।
धन से भोजन मिल सकता है, मगर भूख नहीं।
धन से दवा मिल सकती है, मगर स्वास्थ्य नहीं।
धन से एकांत मिल सकता है, मगर शान्ति नहीं।
धन से बिस्तर मिल सकता है, मगर नींद नहीं.

7 टिप्‍पणियां:

  1. इतने सारे सदुपदेश.
    ग्रहण कर लें तो जीवन संवर जाए.
    आभार.

    जवाब देंहटाएं
  2. मनुष्य इन्ही सब मे उलझा रहता है ।
    काश मनुष्य ये सारी अच्छी बातें अपना ले।

    जवाब देंहटाएं
  3. manushye ki aakanshaye kabhi bhi puri nhi hoti, use chahe jitna bhi mil jaye kam hi lagta hai.ye toh manushye ki niyti hai.

    जवाब देंहटाएं
  4. Aapkaa blog padhke bada achha laga!!Kavitayen achhe hain!!
    Tippaneeke liye dhanyawad!
    Shama

    जवाब देंहटाएं

मैंने तो जो कहना था कह दिया...और अब बारी आपकी है..जो भी लगे..बिलकुल स्पष्ट कहिये ..मैं आपको भी पढ़ना चाहता हूँ......और अपने लिखे को जानने के लिए आपकी प्रतिक्रियाओं से बेहतर और क्या हो सकता है भला

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...