इस डर से
नहीं खोली आखें ,
कि सपने
टकरा ना जाएँ
और फिर
नींद में
जागता रह
रात भर॥
इस शर्म से
खोले नहीं लैब
इक इजहारे मोहब्बत
कर ना बैठूं
और फिर
उसके पास
रह कर भी
उससे दूर
भागता रहा
उम्र भर
इस सोच में
उलझा रहा मन
कि क्यों हमेशा
कुछ अच्छा
अपने लिए सोच नहीं पाता
और फिर
नित नए
शब्दों को
साधता रह
पर्त डर पर्त
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
मैंने तो जो कहना था कह दिया...और अब बारी आपकी है..जो भी लगे..बिलकुल स्पष्ट कहिये ..मैं आपको भी पढ़ना चाहता हूँ......और अपने लिखे को जानने के लिए आपकी प्रतिक्रियाओं से बेहतर और क्या हो सकता है भला