सोमवार, 22 नवंबर 2010

जब तिलियार में मिल बैठे यार ....रोहतक ब्लॉगर्स बैठक ..some photos cliked by jhaji




रोहतक का तिलियार झील परिसर एवं पिकनिक स्पॉट गवाह बना उन शब्दों और पंक्तियों के आपस में मिल बैठने का गवाह बन गया जब श्री राज भाटिया जी ने आग्रहपूर्वक सबको बुला भेजा । पूरी रिपोर्ट पढने के लिए तो आपको मेरे साथ बने रहना होगा फ़िलहाल तो आप मेरे मोबाइल से ली गई कुछ तस्वीरें देखिए , मुझे पता है कि मेरे अलावा शायद और किसी ने वो तस्वीरें नहीं ली हैं जो मैंने खींच डाली , देखिए ...

मगर एक दिलचस्प बात इससे पहले कि आप फ़ोटो देखें ..जैसे ही कल मैंने अपने मोबाईल को लाकर कंप्यूटर टेबल पर रखा तो कंप्यूटर चहक कर मोबाइल से बोला , "क्यों बे , ये कल तो सिर्फ़ मेरी बैंड बजाए हुए था , अब तो तेरी हालत भी कुछ कुछ मेरी सी हुई जा रही है ,"। मोबाईल मरी हुई आवाज में बोला ," हां यार पता नहीं इतनी फ़ोटो क्यों और कैसे लेता है ये ,मेरा तो पेट खराब हो गया है ।कंप्यूटर बोला , अबे तेरा तो बस एक दिन न , मगर भाई अब इन फ़ोटो के साथ ये जाने कितने दिन मुझे और उलझाए रहेगा ..हाय बुरे फ़ंसे ब्लॉगर के हाथों



बिल्लू के पकौडों की मशहूर दुकान , रोहतक

गर्मागरम पकौडे तैयार होते हुए



तिलियार झील का सूचना पट्ट

कॉंफ़्रेंस हॉल, जहां बैठक जमी


और ये जम गई गोल बैठक

गोल बैठक जारी है

भोजन के समय अपनी अपनी मस्ती में सब

इस थाली में अभी मिठाई , आइसक्रीम और बहुत कुछ नहीं डाला गया है


कॉंफ़्रेंस हॉल के बाहर
और ये रही तिलियार झील

एक नज़ारा और देखिए


लो जी ये भी यहां बैठक जमाए हुए हैं

और एक ग्रुप फ़ोटो , बाएं से बैठे हुए श्रीमती डॉ अरुणा कपूर , श्रीमती निर्मला कपिला जी , श्रीमती संजू तनेजा जी , श्रीमती संगीता पुरी जी , श्री योगेंद्र मौद्गिल जी , बाएं से खडे हुए श्री सतीश सक्सेना , डॉ. कपूर,केवल राम , श्री राज भाटिया ,श्री ललित शर्मा , श्री संजय भास्कर , श्री खुशदीप सहगल और श्री राजीव तनेजा , । जो फ़ोटो में नहीं हैं , श्री अलेबला खत्री , श्री नरेश सिंह राठौड , हरदीप राणा , श्री अंतर सोहिल , श्री नीरज जाट जी , डॉ अकेला , और खुद मैं

ये लीजीए गांधी जी के तीन ब्लॉगर भी हैं


एक ताज़ी पोस्ट की तैयारी करते सारे मास्टर शैफ़



वापसी में मिली , प्रकाशपर्व की झांकी भी


एक फ़ोटो हमारी भी झेलिए

34 टिप्‍पणियां:

  1. झा जी कल रोहतक में सलमान ख़ान बने छाए हुए थे...

    जिम में बॉडी दुरुस्त कर सबके सामने पेश आए थे...

    कोई जलवे को मिस न करे इसलिए धड़ाधड़ क्लिक भी कर आए थे...

    एक सवाल- बिल्लू पकौड़े वाला एक ही दिन में बहादुरगढ़ से रोहतक कैसे पहुंच गया...

    जय हिंद..

    जवाब देंहटाएं
  2. आयं वो बहादुरगढ था ....


    पकौडों पर तो रोहतक लिखा था ..हाहाहाहा

    जवाब देंहटाएं
  3. क्या खूब नजारा था
    खाने की प्लेट का
    बिल्लू के पकौडों का
    और ताल का...
    वाह वाह..

    जवाब देंहटाएं
  4. बहुत ही अच्छी रिपोर्ट और तस्वीर.......असल में ब्लोगर संगोष्ठी ब्लोगिंग के मूल उद्देश्यों को एक मुकाम तक पहुँचाता है......आप सब को बधाई और शुभकामनायें तथा राज भाटिया जी का आभार जिन्होंने इस आयोजन को आयोजित किया .....

    जवाब देंहटाएं
  5. खुशदीप जी, हमें तो अजय बाबू सलमान से अधिक ॠतिक रोशन लग रहे हैं। दिल्‍ली वालों की यही अदा है। आगे आगे देखिए होता है क्‍या?

    जवाब देंहटाएं
  6. देख कर हमारे नयन नही लिये आनन्द में, ब्लॉगरीय आत्मीयता के ये सुमधुर क्षण नित्य बढ़ते रहें और पल्लवित होते रहें, ईश्वर से यही प्रार्थना है।

    जवाब देंहटाएं
  7. "जिम में बॉडी दुरुस्त कर ...."
    वाकई कल अजय सर सलमान खान को टक्कर दे रहे थे ...मुबारक हो !
    अजय कुमार झा, खुशदीप मियां और शाहनवाज भाई को रिपोर्टिंग के लिए की गयी मेहनत के लिए धन्यवाद !
    राज भैटिया जी की आतिथ्य नवाजी के लिए धन्यवाद !

    जवाब देंहटाएं
  8. अरे खुशदीप भाई ..... ज़रा गौर कीजियेगा अजय झा जी आमिर खान की गज़नी लुक में है सो सलमान और ऋतिक का तो पत्ता कटा ही समझो !

    बहुत ही बढ़िया फोटो रिपोर्टिंग ! आभार !

    जवाब देंहटाएं
  9. स्वच्छ और "विशाल" झील के फ़ोटो देखकर हम तो बिलकुल एन्वायर्नेमेंटाय गये हैं… :) :)

    जवाब देंहटाएं
  10. कम्पयूटर और मोबाईल की वार्ता अच्छी लगी
    आपके कैमरे ने जो फोटो खींची हैं जी, वो तो नीरज भी नहीं खींच पाया होगा :)सच में
    धन्यवाद इन तस्वीरों के लिये और आभार भाटिया जी का हम सबको इस आयोजन के लिये
    पूरी फिल्म का इंतजार है

    प्रणाम

    जवाब देंहटाएं
  11. भाभी जी खुश हो रही हैं या डर रही हैं आपके लुक को देखकर, बताईयेगा
    मैं तो हफ्ते में दो बार दाढी बनवा लूं तो अन्जू घबराने लगती हैं। कहती है क्या चक्कर है? :)

    प्रणाम

    जवाब देंहटाएं
  12. वाह जी वाह! फोटों देखकर कल की याद में फिर से खो गए, बेहतरीन फोटों हैं जनाब!

    जवाब देंहटाएं
  13. ‘इस थाली में अभी मिठाई , आइसक्रीम और बहुत कुछ नहीं डाला गया ....’

    कितना कुछ खा लेते हैं ये ब्लागर भी :)

    जवाब देंहटाएं
  14. समस्त घटना का चश्मदीद गवाह हूँ लेकिन आप वाली द्रष्टी से देखना और भी अच्छा लगता है |

    जवाब देंहटाएं
  15. भोजन और पकौड़े
    चूक गये भाई

    जवाब देंहटाएं
  16. बढ़िया चित्रमयी रिपोर्ट...
    आप सब से मिल कर अच्छा लगा

    जवाब देंहटाएं
  17. न आ पाने का मलाल बढ़ गया तस्वीरें देखकर.

    जवाब देंहटाएं
  18. ओहो तो गोया ट्रेलर में ही खूब मजा आया आप लोगों को चलिए फ़िर कल से पिक्चर दिखाता हूं एकदम सन्नाट झन्नाट बमपिलाट ..

    जवाब देंहटाएं
  19. इस पोस्ट में शायद डॉ प्रवीन चोपडा जी का नाम छूट गया था भूलवश ,माफ़ करिएगा सर । रिपोर्ट में कुछ भी नहीं छूटेगा वादा रहा

    जवाब देंहटाएं
  20. हाय अजय डार्लिंग...I was sitting in BIILU PAKODE WALE KI DUKAN PAR and I call u so much but darling u didnot listen to me...मुन्नी नाराज हुई तुमसे डार्लिंग..

    जवाब देंहटाएं
  21. Hi ajay darling u r looking very cute n smart in this pose...love u darling, take care

    जवाब देंहटाएं
  22. अजय झा जी !
    बहुत ही बढ़िया फोटो रिपोर्टिंग .........आभार

    जवाब देंहटाएं
  23. बहुत बढ़िया...अच्छा लगा यह सब देख कर। धन्यवाद।

    जवाब देंहटाएं
  24. ye to muldhan hai....sood me bhi kai
    jag ye reporting dekh li hai........

    khoob nik.....


    pranam

    जवाब देंहटाएं
  25. ब्‍लॉग, ब्‍लॉगर और ब्‍लॉगरी पर पोस्‍ट की झड़ी लगी है, सब दिशाओं में.

    जवाब देंहटाएं
  26. बहुते अच्छा लिखे हो बिटवा। पर हम ई पूछत हैं कि अम्माजी को क्यों नाही याद किया? हम का कियन हैं तुम लोगन का? बहुते गलत बात है जो बडे बुजुर्गन को तुम लोग भुलाते जा रहे हो। फ़िर भी हम त आशीर्वादे देती हैं। कभी हमार नखलेऊ आवो त अम्माजी से मिल के जाना।

    जवाब देंहटाएं
  27. शानदार रिपोर्टिन्ग। तो पकौडे भी खाये गये। बधाई\

    जवाब देंहटाएं
  28. सॅजू भाभी जी अनायास ही ध्यान आकृष्ट कर रही हैं । बढ़िया लगा आपको लोगों को साथ देखकर । बधाई हो आपलोगों को । और अजय भईया माशाअल्लाह , क्या गजब ढा रहे है , भईइया जी ऐसे पहनावे के साथ कहीं गली से मत गुजरना वरना..............

    जवाब देंहटाएं
  29. झा जी गजबै कर दिया आपने तो
    कमाल का रिपोटिंग है।

    आभार

    जवाब देंहटाएं

मैंने तो जो कहना था कह दिया...और अब बारी आपकी है..जो भी लगे..बिलकुल स्पष्ट कहिये ..मैं आपको भी पढ़ना चाहता हूँ......और अपने लिखे को जानने के लिए आपकी प्रतिक्रियाओं से बेहतर और क्या हो सकता है भला

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...