मंगलवार, 30 नवंबर 2010

जब हनुमान जी घर मेरे आए ....पंजाब यात्रा संस्मरण -५..jha ji on ride










इससे पहले आप मेरी पंजाब यात्रा में इन पोस्टों पर पढ चुके हैं कि मैं कहां कहां कैसे कैसे घूमा । आज मैं आपको मिलवाता हूं हनुमान जी से ..अरे नहीं नहीं यूं तो भारत में हनुमान जी से मुलाकात ..अपने किसी परिचित अंजाने से मुलाकात से ज्यादा आसान है ...क्योंकि उसके लिए आपको किसी फ़्लैट नंबर , किसी ब्लॉक नंबर , किसी गली आदि की पहचान की जरूरत नहीं है ..हर जगह से समान रूप से अवेलेबल हैं ..। खैर हम , तो आज आपको मिलवा रहे हैं साक्षात हनुमान जी से । जी हां पंजाब होशियारपुर में दशहरे की एक प्रचलित प्रथा । पंजाब के होशियारपुर में प्रचलित रिवाज़ के अनुसार ..उन दस दिनों में शहर में मौजूद कम से कम चालीस हनुमान दल ..आम लोगों के ..अपने भक्तों के घर जाते हैं ..वहां कीर्तन भजन करते हैं और फ़िर सबको आशीष देते हुए चले जाते हैं फ़िर अगले बरस आने के लिए । और हां ये हनुमान दल कोई आम कीर्तन दल की तरह नहीं होता है । इसमें हनुमान बने युवक को चालीस दिनों तक कठिन उपवास रखने के अलावा एक बहुत लंबा और बहुत ही भारी मुकुट पहनना होता है तथा पूरे श्रद्धा और विश्वास से भक्ति में लीन रहना होता है । और फ़िर शिव जी की बारात की तरह तमाम गण उपगणों के साथ हनुमान जी का दल भक्तों के घरों में जाते हैं । इसके लिए बाकायदा हनुमान जी को अपने घर पर आमंत्रित करना होता है । तो ऐसे ही एक हनुमान जी से मिले हम अपने साढूं साहब के घर पर ..आप भी मिलिए



सबसे पहले घर को अच्छी तरह से झाड पोंछ कर स्वच्छ किया जाता है , उसके बाद कीर्तन की तैयारी होती है ...देखिए बुलबुल को कीर्तन स्थल पर धमाचौकडी करते हुए


और फ़िर कीर्तन के लिए जुटे आस पडोस के लोग

कीर्तन जम रहा है ...........



और ये पहुंचा हनुमान दल , खूब ढोल नगाडे बजाते हुए


स्वागत की तैयारी भक्त के घर द्वार पर


लीजीए हनुमान दल तो आ ही पहुंचा नजदीक


और ये एक बाल हनुमान का रूप धरे हुए बच्चा


अपनी कला का प्रदर्शन करता हुए दल के युवक


और देखिए ..

और ये लंबे मुकुटधारी हनुमान जी भी आ पहुंचे



घर के अंदर विश्राम करते हुए हनुमान जी और दल कीर्तन करता हुआ


सब हनुमान जी से आशीष लेते हुए ...


22 टिप्‍पणियां:

  1. अजय भाई, यहाँ मैनपुरी में भी यह प्रथा है और मुख्यता यहाँ के पंजाबी समुदाय के भाई लोग हनुमान जी की इस यात्रा का आयोजन करते है जिस में बाकी सारे लोग, जिस में हिन्दू मुस्लिम सब शामिल है , बड़ चढ़ कर हिस्सा लेते है !

    आपका बहुत बहुत आभार कि हम लोगो को वहाँ की इस यात्रा का विवरण जानने को मिला !

    जवाब देंहटाएं
  2. अच्छा लगा दोनों जगह के बारे में जानकर.

    जवाब देंहटाएं
  3. शुभप्रभात !
    श्रद्धा के यह तरीके मानव को जीने की प्ररणा देते रहे हैं ! बढ़िया विवरण के लिए आभार !

    जवाब देंहटाएं
  4. मेरे लिए ये बिलकुल नयी जानकारी थी। अच्छा लगा पढ़कर। सुन्दर सचित्र वर्णन ।

    जवाब देंहटाएं
  5. वैसे भी हनुमानजी चिरजीवी हैं, आप तक कभी भी आ सकते हैं।

    जवाब देंहटाएं
  6. शिवम भाई ,
    ये जरूर मेरे लिए एक नई जानकारी रही कि मैनपुरी में भी ये प्रचलन है , शुक्रिया

    जवाब देंहटाएं
  7. भारतीय नागरिक जी ,
    सतीश सक्सेना जी ,
    और ज़ील जी ,
    आपका शुक्रिया

    जवाब देंहटाएं
  8. प्रवीण पांडे जी ,
    सुना है कि हनुमान जी अब आपकी ओर ही निकले हैं, मिलें तो ख्बर करिएगा

    जवाब देंहटाएं

  9. बेहतरीन पोस्ट लेखन के बधाई !

    आशा है कि अपने सार्थक लेखन से,आप इसी तरह, ब्लाग जगत को समृद्ध करेंगे।

    आपकी पोस्ट की चर्चा ब्लाग4वार्ता पर है-पधारें

    जवाब देंहटाएं
  10. हनुमान जी से मिलवाने का आभार | बढ़िया जानकारी दी है | इससे पहले भी ये बात एक खबर के रूप में भी टीवी पर देखी थी|

    जवाब देंहटाएं
  11. अच्छी जानकारी ..
    जय हनुमान ज्ञान गुण सागर ...

    जवाब देंहटाएं
  12. पहली बार अमृत्सर मे जब पढती थी तब देखा था ये समारोह। बाकी लिन्क देखती हूँ।ुजय बजरंगबली।।

    जवाब देंहटाएं
  13. बहुत पहले ननिहाल में इस तरह का आयोजन देखा था। अच्छा लगा कि कुछ श्रद्धा के तरीके अभी भी बाकी हैं।

    जवाब देंहटाएं
  14. वाह भैया ,कैमरे का सही इस्तेमाल किया है ।
    सुन्दर प्रस्तुति ।

    जवाब देंहटाएं
  15. badiya jankari..achchha lagta hai jankar ki kahi to sanskriti shesh hai.....

    जवाब देंहटाएं
  16. परंपराओं के बारे में बताने का ये भी नायाब तरीका है. बहुत शुभकामनाएं.

    रामराम.

    जवाब देंहटाएं
  17. झा जी आपने ये नही बताया कि आपने ब्लागजगत की खुशहाली के लिये हनुमान जी से आशीर्वाद लिया या नही?:)

    रामराम.

    जवाब देंहटाएं
  18. वाह, हमने इससे मिलता-जुलता मोहर्रम का शेर देखा है, लेकिन यह एकदम नई चीज है मेरे लिए. कब से है यह परम्‍परा, कैसे शुरू हुई, जानने की इच्‍छा हो रही है.

    जवाब देंहटाएं
  19. हम फोटो देख के ही बस कल्पना कर सकते हैं की कितना मजा आया होगा आप लोगों को.. :)

    जवाब देंहटाएं

मैंने तो जो कहना था कह दिया...और अब बारी आपकी है..जो भी लगे..बिलकुल स्पष्ट कहिये ..मैं आपको भी पढ़ना चाहता हूँ......और अपने लिखे को जानने के लिए आपकी प्रतिक्रियाओं से बेहतर और क्या हो सकता है भला

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...