रविवार, 17 अक्टूबर 2010

इस पिक्चर को हिट होने से कोई नहीं रोक सकता ..ट्रेलर ही सुपर हिट है जी ....देखिए न एक प्रिव्यू







पहले ही कहा था कि , इस बार ये सफ़र बहुत कमाल का रहने वाला है , पूरे छ: सौ बार कैमरा बोला "क्लिक " और जुडती गई एक नई कहानी ...हर तस्वीर के साथ ...। और बहुत ही अनोखा अनुभव रहा ..शहीदी कुआं , स्वर्ण मंदिर , होशियारपुर दशहरा मेला , एक सौ बीस साल पुराना स्कूल , प्रधान मंत्री मनमोहन सिंह के कॉलेज और वहां पहुंचने वाली प्रोफ़ेसर गली , एक अनोखे हनुमान जी ....और जाने क्या क्या ...देखिए न फ़िर पूरी पिक्चर किस्तों में ..फ़िलहाल सिर्फ़ ..एक प्रिव्यू





एक अच्छा डायरेक्टर हमेशा ही सफ़र में अच्छी अच्छी पुस्तकें पढता रहता है ..

जब सफ़र की बात चली है तो देखिए , बस अड्डा , दिल्ली

लोकेशन (होशियारपुर ) पर पहुंच कर एक दृश्य ऊपर से


नए सैट पर पहुंच कर डायरेक्टर साहब , पोज़ देते हुए

होशियार पुर दशहरा मेले की कुछ झलकियां

वो बडे वाले जाएंट व्हील के ऊपर से कैमरे की हद चैक करते हुए ...फ़िल्माया गया एक सीन

अगले दिन , स्वर्ण मंदिर , अमृतसर , पिक्चर हिट होने की प्रार्थना के लिए ..

डायरेक्टर साहब , असिस्टेंट डायरेक्टर साहब के साथ

फ़ायनेंसर साहब (बुलबुल जी ) मत्था टेकते हुए

शहीदों की याद में , एक नमन

प्रधान मंत्री मनमोहन सिंह का कॉलेज , जहां पढे भी , और पढाया भी


प्रधान मंत्री मनमोहन जी की कक्षाएं



होशियारपुर में घर घर जाते हनुमान जी ..

वापसी का सफ़र ...

और अंत में खुद डायरेक्टर साहब ......

16 टिप्‍पणियां:

  1. सुन्दर प्रस्तुति.
    शानदार ढंग से प्रस्तुत किया है .आभार . विजयादशमी की बधाई और हार्दिक शुभकामनाएँ

    जवाब देंहटाएं
  2. अजय जी आपको व आपके परिवार सहित सभी पाठकों को विजयदशमी की हार्दिक शुभकामनाएं

    जवाब देंहटाएं
  3. डाइरेक्टर का नाम सलमान खान है क्या ?? :)

    डाइरेक्टर साहब मस्त दिख रहे हैं लेकिन...सिक्स पैक...जबरदस्त है :)

    वैसे ट्रेलर खतरनाक हिट है, फिल्म तो सारे रिकॉर्ड तोड़ देगी...:)

    जवाब देंहटाएं
  4. विजयादशमी की बधाई और हार्दिक शुभकामनाएँ

    जवाब देंहटाएं
  5. डायरेक्‍टर और एक्‍टर बनते ही कपड़े क्‍यों उतरने लगते हैं जी? फिर शिकायत करते हो कि लड़के छेड़ते हैं? जरा बचकर रहिए झाजी, जमाना बड़ा खराब है।

    जवाब देंहटाएं
  6. फिल्म वाकई सुपर हिट है..डायरेक्टर खुद जो अभिनय कर रहा है ..इस फिल्म को एक समीक्षक की नजर से ****

    जवाब देंहटाएं
  7. ट्रेलर खतरनाक है
    और इरादे भी :-)

    अजित जी की बत पर ध्यान दीजिए वरना फिर आप ही कहोगे कि जमाना बड़ा खराब है।

    जवाब देंहटाएं
  8. होशियारपुर के हनुमान को नमन और समस्त परिवार को दशहरा की शुभकामनाएं॥

    जवाब देंहटाएं
  9. बहुत सुंदर लगी आप की यह सुपर डुपर फ़िल्म लेकिन सब से सुंदर फ़ोटो लगी बुलबुल बिटिया की, धन्यवाद.
    विजयादशमी की बहुत बहुत बधाई

    जवाब देंहटाएं
  10. अजय भाई .... gym असर दिखा रहा है ....आप में भी कपडे उतरने की आदत आती जा रही है ! ;-)

    आप की पोस्ट के बहाने से ही सही पर आज उन दोनों जगहों को देख लिया जहाँ बचपन से जाने की तमन्ना है ! बहुत बहुत धन्यवाद आपका !

    जवाब देंहटाएं
  11. सुपर डुपर फिल्म बनाने का दावा करने वाले डायरेक्टर साहिब हमने जो फाइनेंसर को अपने पक्ष में कर लिया तो क्या होगा आपका और आपकी फिलिम का ?हा हा हा फाइनेंसर हो तो ऐसा!
    इतनी उचाई से जो फोटो लिया है वो सचमुच कमाल आया है.उसी को देख कर मैं अनुमान लगा रही हूँ कि आप उस झूले पर किस पोजीशन और हाईट पर होंगे.बाप रे! मुझे चक्कर आ रहे है.
    मज्जाईच आ गया.क्या करूं?ऐसिच हूँ मैं तो.दूसरों को उपर लटका देख खुश हो लेती हूँ.हा हा

    जवाब देंहटाएं

मैंने तो जो कहना था कह दिया...और अब बारी आपकी है..जो भी लगे..बिलकुल स्पष्ट कहिये ..मैं आपको भी पढ़ना चाहता हूँ......और अपने लिखे को जानने के लिए आपकी प्रतिक्रियाओं से बेहतर और क्या हो सकता है भला

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...