शनिवार, 6 फ़रवरी 2010

ये जगह कर रही है ब्लोगगर मिलन का इंतजार ( दिल्ली ब्लोग्गर्स बैठकी, राज भाटिया जी से मुलाकात )



लीजीए जी अब तो सिर्फ़ कुछ घंटे ही बचे हैं जब इसी नीचे दिखाए स्थान को हम सभी ब्लोग्गर्स एक बार फ़िर गुलज़ार करने जा रहे हैं । जो पिछली ब्लोग्गर बैठक को देख पढ चुके हैं वे सोच रहे होंगे कि यार ये झाजी हर बार इसी जगह को क्यों चुन लेते हैं , कुछ सेटिंग तो नहीं कर रखी है इसके मालिकों से । अजी तो सिर्फ़ इतना सा फ़ंडा है कि हम ठहरे कामकाजी वो सरकारी वाले , पूरी ईमानदारी से ड्यूटी बजाने वाले ऐसे में तो सिर्फ़ यही हो सकता था कि जो भी स्थान आसानी से हमें उपलब्ध हो जाता है उसे हम कब्जा लेते हैं । पिछली बार भी कुछ कुछ ऐसा ही हुआ था और अबकी बार भी । मगर जगह तो दिल में होनी चाहिए सो है हमारे । जगह की फ़ोटू फ़िर से लगा रहे हैं पता तो पहले ही ठोक चुके हैं और सबसे बतिया भी रहे हैं ...........क्या कहा किन किन से ....नहीं पहले इसका पता एक बार फ़िर नोट करा देते हैं जी आप सबको









Day :- The 7th Day of Febrauary(sunday)

Time:- 11 a.m. to 4.oo p.m.

Place :- GGS FAST FOOD AND BANQUET
PLOT NO. 14, LAKSHMI NAGAR
DISTRICT CENTRE
DELHI -110092
PH:- 011-42448800


तो बस जगह आप सबने नोट कर ही ली है , अच्छा अच्छा आप सोच रहे हैं कि कौन कौन पहुंच रहे हैं झाजी ने बताया ही नहीं

श्री राज भाटिया जी

श्री अविनाश वाचस्पति जी ,

डा. टी एस दराल जी ,

श्री खुशदीप सहगल जी ,

श्री महफ़ूज़ अली जी ,

श्री तारकेशवर गिरि जी ,

श्री सतीश सक्सेना जी ,

श्री नीरज जाट जी ,

श्री लिमटी खरे जी ,

श्री विनीत कुमार जी ,

श्री राजीव तनेजा जी,

श्रीमती संजू तनेजा जी ,

श्री मिथिलेश दूबे ,

श्री विनीत उत्पल जी,

श्री नीशू तिवारी,

श्री प्रवीण पथिक जी ,

श्री मोईन शम्सी जी ,

श्री एम वर्मा जी ,

श्री यशवंत जी ,

श्री पवन कुमार जी ,

श्री सत्येन्द्र कुमार जी ,

श्री धीरू सिंह जी ,

पं वत्स जी ,



, इनके अलावा और भी बहुत से मित्र ब्लोगगरों ने आने की संभावना जताई है और पहुंचने का आश्वासन दिया है .........और सेवक तो रहेगा ही सेवा में । इसके अलावा हमारे मीडिया मित्रों ने पहले से धावा बोलने का मन बना रखा है । तो बस कल शाम को आप दिखाएंगे हम ............यादों की बारात ....


अपना फ़ोन तो वही है ही ...........9871205767

31 टिप्‍पणियां:

  1. बहुत खुशी हुई एक बार फिर मौका मिलेगा आप सब से मिलने का ...संभवतः हम भी पहुँचेंगे....जानकारी के लिए बहुत बहुत आभार अजय जी

    जवाब देंहटाएं
  2. बस क्षमा ही माँग सकती हूँ। अगली बार सही। रिपोर्ट का इन्तज़ार रहेगा धन्यवाद।

    जवाब देंहटाएं
  3. अफसोस है कल दिल्ली से बाहर जाना है... शुभकामनाएँ...

    जवाब देंहटाएं
  4. इन्तजार है कल शाम को रिपोर्ट का.

    जवाब देंहटाएं
  5. ye sarkaar ne pulse polio karvaa diya varna aane ka man tha...khair shubhkaamna....

    जवाब देंहटाएं
  6. हार्दिक शुभ इच्छा ! दिल्ली दिल वालो का भी शहर है और सभी ब्लोगर वहा मिले तो मजेदार बात है ना! रिपोर्ट का तो इंतज़ार रहेगा ही! कल ही अविनाशजी से चैट करते हुए इस मिट का पता चला ! वैसे आदरणीय भाटिया साहब भारत में है यह जानकारी कल ही मुझे अविनाशजी ने दी. आपको मिले तो मेरा प्रणाम जरुर बोले.
    हां एक बात और आपकी लिस्ट में सभी श्री श्री ही है कोई सुश्री .....? ह़ा.....ह़ा....ह़ा.....ह़ा

    mahaveer b semlani
    mumbai tiger,

    जवाब देंहटाएं
  7. हार्दिक शुभ इच्छा ! दिल्ली दिल वालो का भी शहर है और सभी ब्लोगर वहा मिले तो मजेदार बात है ना! रिपोर्ट का तो इंतज़ार रहेगा ही! कल ही अविनाशजी से चैट करते हुए इस मिट का पता चला ! वैसे आदरणीय भाटिया साहब भारत में है यह जानकारी कल ही मुझे अविनाशजी ने दी. आपको मिले तो मेरा प्रणाम जरुर बोले.
    हां एक बात और आपकी लिस्ट में सभी श्री श्री ही है कोई सुश्री .....? ह़ा.....ह़ा....ह़ा.....ह़ा

    mahaveer b semlani
    mumbai tiger,

    जवाब देंहटाएं
  8. आदरणीय सेमलानी , शायद आपने हमारी संजू भाभी जी का नाम नहीं देखा , और इनके अलावा भी बहुत सी सुश्री महिला मित्र ब्लोग्गर्स भी पधारने वाली हैं अभी से क्या बताएं , कल रिपोर्ट देखिएगा ,..

    जवाब देंहटाएं
  9. @ काजल कुमार


    आप भी कल पधार ही जाइये बंधुवर

    जो बनाते हैं कार्टून

    कैसे बनाते हैं

    जान जायेंगे सब

    पहचान जायेंगे अब।

    जवाब देंहटाएं
  10. हम तो चहोंप रहे हैं..... हमारी शताब्दी.... सुबह पांच बजे है..... १०.४० पर सुबह पहुँच जाएगी..... दिल्ली....

    जवाब देंहटाएं
  11. अजय कुमार झा जी !
    क्षमा करे ! शायद इतेने सारे श्री थे की श्रीमती संजू तनेजा जी के नाम को तो देख ही नहीं पाया!
    अब मै निश्चित हु की आपका प्रयास हिंदी ब्लॉग जगत को नई उचाई पर ले जाएगा ऐसा मेरा विशवास है. वैसे आप सहित अनुभवी सम्माननीय ब्लोगरो की उपस्थिति दिल्ली ब्लोगर मिट पर पुरे देश के ब्लोगरो की उम्मीद भरी नजर टिकी हुई है की सकारात्मक विचार विमर्श के सारांश से हम सभी लाभान्वित होगे. आप सभी को मगलकामानाए .
    कभी मोका हो तो जरुर दर्शन दे मुंबई आकर !
    MAHAVEER B SEMLANI

    जवाब देंहटाएं
  12. खूब गुजरेगी जब मिल बैठेंगे दीवाने दो ,,नही नही .. पूरे तेईस .. अरे भई गिनकर ही कह रहा हूँ । मुझे वहाँ ज़रूर याद करे ताकि आप सबकी बैठक सफल हो । शुभकामनायें ।

    जवाब देंहटाएं
  13. खूब गुजरेगी जब मिल बैठेंगे दीवाने दो ,,नही नही .. पूरे तेईस .. अरे भई गिनकर ही कह रहा हूँ । मुझे वहाँ ज़रूर याद करे ताकि आप सबकी बैठक सफल हो । शुभकामनायें ।

    जवाब देंहटाएं
  14. काश कि हम दिल्ली में होते तो वाकई सब से मिल लेते पर चलो अब रिपोर्ट से ही मन बहला लेंगे।

    जवाब देंहटाएं
  15. आप लोग मिलें, बैठें, फिर हमारे जैसे नकाबपोशों के लिये भी बैठक के हाल-चाल बतायें.

    जवाब देंहटाएं
  16. मित्र डौन जी , चूंकि आपका कोई प्रोफ़ाईल अथवा ब्लोग नहीं है , और आपकी टिप्पणी में भी मुझे कोई सद्भावना नहीं दिखी इसी लिए बडे खेद के साथ मिटा रहा हूं । आशा है अन्यथा नहीं लेंगे ,
    अजय कुमार झा

    जवाब देंहटाएं
  17. शुभकामनाएँ
    ये जगह वाले को सुझाएँ GG की जगह सीजी याने छत्तीसगढ़ रख ले :)

    जवाब देंहटाएं
  18. डान जी , आप अपनी बात अपनी पोस्ट में या जिनसे संबंधित है वहीं कहें तो बेहतर होगा , अब आपके कारण मोडरेशन लगा दूं ये उचित नहीं लगता , आगे आपकी इच्छा ।

    जवाब देंहटाएं
  19. शुभकामनाएं। रिपोर्ट का इंतजार रहेगा।

    जवाब देंहटाएं
  20. सभी बंधू बांधवियों को हमारी रामराम. और अनंत शुभकामनाएं.

    रामराम.

    जवाब देंहटाएं
  21. my best wishes for this meet . convey my regards to all bloggers .I love Delhi.

    जवाब देंहटाएं
  22. हमारी भी शुभकामनायें।मैं तो आना भी चाह रहा था मगर कुछ ज़रूरी काम भी हैं और तबियत भी ठीक नही है।चलिये इस बार न सही अगली बार मिलेंगे।

    जवाब देंहटाएं
  23. हार्दिक शुभकामनाएं! विस्तृत रिपोर्ट की प्रतीक्षा रहेगी.

    जवाब देंहटाएं
  24. दो साल तक ब्लॉगिंग से दूर रहने के बाद अब यह देखकर बेहद ख़ुशी होती है कि हिन्दी ब्लॉगजगत समृद्ध होता जा रहा है।

    अगली बैठक में ज़रूर आना चाहूंगा। रिपोर्ट का इंतज़ार रहेगा।

    जवाब देंहटाएं
  25. ham to report hi padh rahe hain..ab
    deri se aaye hain na...fir bhi tipiyaaiye de rahe hain..aur ka..!!

    जवाब देंहटाएं

मैंने तो जो कहना था कह दिया...और अब बारी आपकी है..जो भी लगे..बिलकुल स्पष्ट कहिये ..मैं आपको भी पढ़ना चाहता हूँ......और अपने लिखे को जानने के लिए आपकी प्रतिक्रियाओं से बेहतर और क्या हो सकता है भला

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...