शनिवार, 25 सितंबर 2010

साल की इकलौती पोस्ट जो श्रीमती जी पढती हैं ...मिसेज झा ....हैप्पी जन्मदिन टू यू ..




पिछले साल ..अपनी धर्मपत्नी का जन्मदिन भूल जाना ..वो भी अगले दिन बारह बजे तक ..जैसा अपराध हो जाने के बाद इस बार तो मैं साल के शुरू से ही तैयार था कि ..अबकि तो चाहे ....जनवरी के बाद डायरेक्ट २६ सितंबर भी आ जाए तो भी मैं अपनी भागदौड में कोई कमी नहीं रखूंगा .....सारी कसर पूरी कर ही दूंगा । फ़िर इससे अलग ..एक खास बात ये कि ...घर में मेरी पोस्ट की इकलौती पाठक ...या कहूं कि ..सिर्फ़ एक ही पोस्ट की पाठक के लिए ..मुझे कुछ खास करना ही था ....भई आखिर ..पूरे साल ब्लॉगिंग करनी है कि नहीं ..जैसे ही ताना मिलेगा ..फ़टाक से ये पोस्ट सामने धर दूंगा कि ...देखो जी ..ऐसा नायाब तोहफ़ा और कोई दे सकता है क्या ??? बस झगडा खतम ..और ब्लॉगिंग फ़िर शुरू ...अरे नहीं नहीं यार ..ऐसी बात नहीं है ..।


आज यानि २६ सितंबर को ...श्रीमती झा जी का जन्मदिन आ पहुंचा है ...तो कुछ भी आगे लिखने से पहले कह दूं कि ...मिसेज झा ..वैरी हैप्पी जन्मदिन टू यू.....। आज सिर्फ़ उनकी बात ....तो कहां से शुरू करूं ..। जब ऑफ़िस में पहली मुलाकात हुई थी ..मुझे तो मुझे ..शायद आसपास के हमारे किसी भी सहकर्मी को दूर दूर तक ये अंदाज़ा भी नहीं था कि ....ये भविष्य का ..बिहारी-पंजाबी ...कंबीनेशन वाला डेडली कौंबो पैक बन जाएगा ....मगर होना था तो हो गया ...। हालांकि ..अंक पंडितों ने बताया कि ..ओह आठ और नौ ..न जी न ..खूब भारत पाकिस्तान ...होगा ..हमने कहा ...छोडो यार ..हम दोनों का ही मैथ ..कमजोर है । इसलिए खूब पटरी जमेगी ..और देखिए क्या जम रही है ।

कुछ खास बातें ये कि , साफ़गोई इतनी कि , कई बार , बल्कि बहुत बार , उन्हें तो उन्हें , मुझे खुद भारी पड जाती है ...,.मगर कह दिया न ..तो कह दिया बस । जिसे अपना मान लिया वो खुदा ......बांकी पूरी दुनिया रहे जुदा तो जुदा ......अब और क्या कहूं सिवा इसके ....

( श्रीमती जी को गिफ़्ट देते हुए हम ...... )


आज क्या दूं तोहफ़ा तुम्हें ,
सिवाय ये कहने के , कि ,
साथ पाओगी मुझे अपने ,
जीवन के हर धूप छांव में ,
बरसात में भीगते हुए भी ........

साथ पाओगी मुझे तुम ,
चलते रुकते हुए उन कच्ची
पगडंडियों और पक्की सडकों पर भी ,
और मिलेंगे मेरे कंधे तुम्हें ,
थक कर सुस्ताते के लिए भी .....

साथ पाओगी मुझे अपने उन ,
तमाम क्षणों पलों में , जब ,
समय लिख रहा होगा , इतिहास ,
साथ साथ चलने वाले दो हमराहों का ,
साथ पाओगी अपने वक्त बिताते भी .......


तो ..आज के दिन ..मैं ...आयुष और अदिति ...और ये पूरी कायनात कह रही है ...मिसेज झा ..हैप्पी जन्मदिन टू यू ......


51 टिप्‍पणियां:

  1. ...मिसेज झा ..हैप्पी जन्मदिन टू यू ......!!

    अंदाज बढ़िया है .......!!
    हमारी ओर से भी भाभी जी को जन्मदिवस की शुभकामनाएं !

    जवाब देंहटाएं
  2. श्रीमति झा को बहुत बहुत बधाई जन्मदिन की ..

    बहुत अच्छा तोहफा दिया है ...

    पूरे परिवार को शुभकामनायें

    जवाब देंहटाएं
  3. हैप्पी जन्मदिन टू यू .... शुभकामनायें
    लेख अच्छा लिखा है ........

    पढ़िए और मुस्कुराइए :-
    क्या आप भी थर्मस इस्तेमाल करते है ?

    जवाब देंहटाएं
  4. ਰਜਨੀ ਭੈਣ ਜੀ ਨੂੰ ਜਨਮਦਿਨ ਦੀਆਂ ਲਖ ਲਖ ਵਧਾਧਿਯਾਂ
    ਡੇਡਲੀ ਕੌਮ੍ਬੋ ਖੂਸ਼ ਰਹਿਣ, ਖੂਸ਼ ਰਖਣ ਇਕ ਦੂਜੇ ਨੂੰ

    ਬੀ ਏਸ ਪਾਬਲਾ

    जवाब देंहटाएं
  5. मिसेज झा यानि भाभी जी को जन्म दिन की हार्दिक बधाई

    जवाब देंहटाएं
  6. श्रीमती झा को जन्म दिन पर ढेरों बधाइयाँ और शुभकामनाएँ

    जवाब देंहटाएं
  7. भाभी जी, जन्मदिन दी मैनूं वी बधाइयां...
    झा जी पाजी, तुसी तां छा गये जी....

    जवाब देंहटाएं
  8. भाभी जी, जन्मदिन दी मैनूं वी बधाइयां...
    झा जी पाजी, तुसी तां छा गये जी....

    जवाब देंहटाएं
  9. भौजी को बहुत बहुत बधाई जन्मदिन की..
    भाईश्री, आपने तो मस्त कविता लिख डाला है..
    और फोटू तो बहुत अच्छे हैं :)

    जवाब देंहटाएं
  10. जन्मदिवस की बधाई। बधाई इस बार न भूलने की और बधाई इस सुन्दर पारिवारिक चित्र के लिये।

    जवाब देंहटाएं
  11. मिसेज झा को बहुत बहुत बधाई और शुभकामनाएं -
    (वे जरूर पढ़ती हैं तो हम भी टिप्पणी -बधायी जरूर देंगें ...क्या पता कभी दिल्ली आना ही न पड़ जाय :)

    जवाब देंहटाएं
  12. भाभी जी को जन्मदिन पर ढेर बधाइयाँ एवं शुभकामनाएँ! मिठाई तो आकर खायेंगे ही...

    जवाब देंहटाएं
  13. बहुत बधाई व शुभकामनाएं -हर साल याद रहे आपको,
    @श्रीमती झा, आपको जन्मदिन की बधाई,सिर्फ़ पोस्ट नहीं टिप्पणीयाँ भी पढ़ियेगा,एक दिन ही सही...

    जवाब देंहटाएं
  14. श्रीमती झा को जन्मदिन की हार्दिक बधाई ।
    और आप को भी , याद रखने के लिए ।

    जवाब देंहटाएं
  15. आदरणीय भाभीजी को जन्‍मदिन की बहुत सारी शुभकामनाएं :)

    जवाब देंहटाएं
  16. आपके जन्मदिन पर हार्दिक शुभकामनायें !

    जवाब देंहटाएं
  17. .मिसेज झा को हमारी भी बहुत बहुत बधाईयाँ और आशीर्वाद। भगवान हमेशा आप लोगों को इसी तरह हंसता खेलता रखे। आपको भी बधाई।

    जवाब देंहटाएं
  18. मिसेज झा (भाभी जी) को वैरी-वैरी हैप्पी जन्मदिन...

    जवाब देंहटाएं
  19. भौजी को बड़का बला हैप्पी बड्डे.. :)

    जवाब देंहटाएं
  20. ल्यो जी वकील साहब,
    हमारी तरफ़ से भी बहुत सारी बधाईयां, अकेली मिसेज़ झा को नहीं बल्कि पूरे डैडली कॉम्बो पैक को।
    ऐसी सिल्वर, गोल्डन, प्लैटिनम सालगिरहें आती रहें और आप के परिवार में खुशियां छाईं रहें।
    अंदाज वाकई निराला है।

    जवाब देंहटाएं
  21. भाभी जी को बहुत बहुत हार्दिक बधाइयाँ और शुभकामनाएं !

    बहुत खूब झा जी !

    जवाब देंहटाएं
  22. हमारी तरफ़ से हमारी छॊटी भाभी यानि श्रीमति झा को बहुत बहुत बधाई ओर शुभकामनये, बाकी आप के परिवार का चित्र बहुत सुंदर लगा. धन्यवाद

    जवाब देंहटाएं
  23. भाभी जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई..

    जवाब देंहटाएं
  24. चलो... एक दिन तो आप की पोस्ट पढी जाती है :) भाभी जी को जन्मदिन की बधाई॥

    जवाब देंहटाएं
  25. भाभी जी को बहुत बहुत हार्दिक बधाइयाँ और शुभकामनाएं !

    जवाब देंहटाएं
  26. मिसेज झा को बहुत बहुत
    बहुत बहुत
    बहुत बहुत
    बहुत बहुत
    बहुत बहुत
    बहुत बहुत
    बधाई और शुभकामनाएं -

    जवाब देंहटाएं
  27. भाभी को जन्मदिन पर ढेर बधाइयाँ!!!

    जवाब देंहटाएं
  28. भाभीजी को जन्मदिन की ढेर सारी बधाईयां। आपने पोस्ट के जरिए हम जैसे इतने अंजान लोगों के हाथों शुभकामनाएं भाभीजी को दिलवा दी,उनके लिए इससे बड़ी कुछ गिफ्ट नहीं हो सकता। झाझी हम आपही की साइड से बोल रहे हैं,जिस दिन भाभीजी आपकी तरह खर्चा करेंगी हम पर उनके साइड से तब ही बोलेंगे।.

    जवाब देंहटाएं
  29. इस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.

    जवाब देंहटाएं
  30. दिल खुश हो गया भैया आप लोगों का प्यार देख के.. सुन्दर झा परिवार ऐसे ही हमेशा खिलखिलाता और मुस्कुराता रहे.. जब आपस में इतना तालमेल होता है तो लगता है कि जैसे गृहस्थी की गाड़ी के दोनों पहिये स्कूटर के हों.. :) और उस हालात में कभी ये गाने की जरूरत ही नहीं होती कि 'जब कोई बात बिगड़ जाए.. जब कोई मुश्किल पड़ जाए.. तुम देना साथ मेरा..' क्योंकि ये पहले ही एक दूसरे के मन की बात जानते हैं. खैर इतना अगड़म-बगड़म बकने के बाद कह्दूं अब जरूरी बात-- कि भाभी जी(मिसेज झा जी) को जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं और मिस्टर शर्मा जी( ;) ) को दिल से बधाई. :)

    जवाब देंहटाएं
  31. शुभकामनाओ की हक़्दार तो है एक दिन वे ब्लोग की पाठक तो बनती है ज़ल्द ही उनका ब्लोग और पोस्ट पढ्ने को मिलेगी_ अगला जन्मदिन ही सही

    जवाब देंहटाएं
  32. अंदाजे बया पसंद आया और इसीलिये ताऊ भी कहता है आज के दिन और ये पूरी कायनात कह रही है ...मिसेज झा ..हैप्पी जन्मदिन टू यू ......

    रामराम.

    जवाब देंहटाएं
  33. आज क्या दूं तोहफ़ा तुम्हें ,सिवाय ये कहने के , कि ,साथ पाओगी मुझे अपने ,जीवन के हर धूप छांव में ,बरसात में भीगते हुए भी ........

    वाह वाह....झा परिवार यूंही हंसता खेलता रहे, पूरे परिवार को बधाई और शुभकामनाएं.

    रामराम.

    जवाब देंहटाएं
  34. ए भाई जी! हमरो तरफ से जनमदिन का आशीर्वाद... सौभाग्यवती भव!!!

    जवाब देंहटाएं
  35. ajay ji aapkee jeevan yaatraa kee sahyaatree ke janmdin par unko, aapko aur poore parivaar ko bahut nahut shubhkaamnaaye

    जवाब देंहटाएं
  36. सचमुच बेहतरीन तोहफा दिया है जी
    हमारी तरफ से भी भाभी जी को शुभकामनायें और प्रणाम

    जवाब देंहटाएं
  37. कविता द्वारा भी शानदार अभिव्यक्ति

    ये रचना मैनें नोट कर ली है जी, अपनी श्रीमति जी को उनके जन्मदिन पर कागज के पुर्जे पर लिखकर दे दूंगा।
    ही-ही-ही

    जवाब देंहटाएं
  38. हमारी तरफ से भी शुभकामनायें... हैप्पी बड्डे.

    जवाब देंहटाएं
  39. BHOUJI KE JANMDINAK SUBHKAMNA....

    BOUA SAB KE ASHIRBAD....

    AUR AHANKE PRANAM.....

    जवाब देंहटाएं
  40. साथ पाओगी मुझे तुम ,
    चलते रुकते हुए उन कच्ची
    पगडंडियों और पक्की सडकों पर भी ,
    और मिलेंगे मेरे कंधे तुम्हें ,
    थक कर सुस्ताते के लिए भी ....

    पत्नी को इससे ज़्यादा और क्या चाहिए ....
    जनम दिन मुबारक हो श्रीमती झा जी को ....

    जवाब देंहटाएं
  41. कुछ देर तो हो गई लेकिन भाभीजी को मेरे ओर से भी बधाई कह दीजिये । वैसे सितम्बर में पैदा होने वाले लोग महान होते हैं इतना तो आपको पता ही होगा ।

    जवाब देंहटाएं
  42. .

    Belated Happy Birthday !

    Ajay ji, It's indeed a beautiful gift to her. The poem must have come across as a pleasant surprise to her.

    Regards,

    .

    जवाब देंहटाएं
  43. अजय भाई,
    आपने भी हमेशा सुखी रहने का मेरे वाला फॉर्मूला अपना लिया लगता है-

    शादी वो रिश्ता है जिसमें एक हमेशा सही होता है और दूसरा हमेशा पति होता है...

    जय हिंद...

    जवाब देंहटाएं
  44. namaste bhabhi jee , der se hi sahee - janmdin ki bahut shubhkaamnaayein - aise hi muskraati raho !!

    जवाब देंहटाएं

मैंने तो जो कहना था कह दिया...और अब बारी आपकी है..जो भी लगे..बिलकुल स्पष्ट कहिये ..मैं आपको भी पढ़ना चाहता हूँ......और अपने लिखे को जानने के लिए आपकी प्रतिक्रियाओं से बेहतर और क्या हो सकता है भला

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...