सोमवार, 21 सितंबर 2009

बी एस पाबला जी...माने.....(बलडे स्पेशल ).....


मनाया करते थे औरों की खुशी, अपना ही राज छुपा के रखा,
हमें माल सप्लाई करते थे, अपना माल ही दबा के रखा......

बहुत नाइंसाफ़ी है जी...बताईये तो....ई पाबला जी भी न एक दम ..टैण.....टैणेन ही हैं.....कल ही अचानक बात बात में पता चला कि पाबला जी का आज जन्मदिन है...मैम थोडा हैरान हुआ ...क्या जिन्नों का भी कोइ जन्मदिन होता है( यहां ये बता दूं कि ..जब से मैं पाबला जी को थोडा बहुत जानने लगा ...तो बहुत तो पता नहीं..थोडा सा जानते ही लग गया कि ...एलियन (अजी अपने उडनतशतरी जी ) के बाद ..अब जिन्न भी ब्लोग्गिंग कर रहे हैं....और मुझे मिल भी गये हैं....

दरअसल पाबला जी से मुलाकात ..यानि आभासी मुलाकात कुछ यूं हुई कि उनके ब्लोग ब्लोग ओन प्रिंट मीडिया.....के सिलसिले में मैंने उन्हें टीप कर बताया कि ...कुछ और भी अखबार भी हैं जो हिंदी ब्लोग पोस्ट्स को नियमित -अनियमित रूप से ..अपने समाचार पत्रों मे स्थान दे रहे हैं...उन्होंने फ़ौरन से पेशतर हमें ये जिम्मेदारी सौंप दी...कि बेटा खाली सूचना भर देने से काम नहीं चलेगा...अगर शिगिर्द बनना है तो थोडी और मेहनत करो...और बस शुरू हो गयी उनके साथ हमारी पार्टनरशिप....राम राम कैसी बातें कर रहे हैं हम...अजी चेला गिरी कहिये......पहले तो हमें लगा (क्योंकि हर तकनीकी समस्या के सामने पाबला जी को खडे देखा ....और फ़िर थोडी देर बाद उस समस्या को भागते देखा....इसके बाद उनके कुछ ब्लोग्स जैसे......कल की दुनिया.....इंटरनेट से कमाई.....आदि देखा.....फ़िर एक दिन ...मैंने उन्हें कहा कि सर आज तो यहां दिल्ली में बादल हैं....उधर से आवाज़ आई ...हां..मैं सेटेलाईट के माध्यम से देख रहा हूं......क्या....सेटेलाईट....मुझे ये समझते देर नहीं लगी कि...पाबला जी ने अपने घर को छोटा मोटा नासा बना रखा है...द्विवेदी जी के शब्दों में ....फ़ैक्ट्री लगा रखी है...) कि पाबला जी एक तकनीकी टाईप के ब्लोग्गर हैं....मगर जब इनके ...जिंदगी के मेले.....ब्लोग्गरों का जन्मदिन .....जैसे लगभग डेढ दर्जन ...एक दम अलग और मौलिक...अद्भुत आईडियास वाले ब्लोग्स को देखा तो ....समझ ही नहीं आया कि ....किसमें कहूं कि ज्यादा सिद्धहस्त हैं.......यहां ये बताता चलूं कि अभी तो पाबला जी के हमने सिर्फ़ वो औज़ार...यानि ब्लोग्स ...देखे हैं जो उन्होंने दिखाये हैं......पिक्चर अभी बांकी है मेरे दोस्त.....

अब बात इनके एक और पहलू कि ........मैंने अक्सर देखा है कि जब भी ..ब्लोगजगत में किसी नये पुराने ब्लोग्गर्स को ...किसी भी तरह की कोई परेशानी आती है.....एक आवाज सबसे पहली आती है......मैं हूं न.....बस इसके बाद आपकी समस्या खत्म ....सब पाबला जी संभाल लेंगे.....अब कल ही की बात लिजीये न....मैंने उनसे कहा .....सर ये समझ नहीं आ रहा कि ...इस तरह से करना चाहता हूं ..मगर कर नहीं पा रहा....कोई बात नहीं....उधर से कहा गया....मैं इसे अपने हाथों से ठीक करूंगा....पाबला जी ने कहा.....मैं हैरान और खुश ...दोनों एक साथ हो गया...इसका मतलब पाबला जी ..जल्दी ही दिल्ली आ रहे हैं.....थोडी देर बाद ..फ़िर पाबला जी संपर्क में आये...कहा ..मैं तैयार हूं....अरे इत्ती जलदी...पहुंच गये क्या.....नहीं जी यहीं से बैठे बैठे हो जायेगा....बाप रे मैंने तो सुना था कि ...सिर्फ़ कानून के हाथ लंबे होते हैं....अब पता चला कि पाबला जी के भी होते हैं.......बस जी इसके बाद तो ...पाबला जी के उन लंबे हाथों मे हमारे कंप्यूटर का की बोर्ड....और हम यहां देख रहे थे कि ..जिन्न कैसे काम करते हैं....

ये तो कल ही सोच लिया था कि ...पाबला जी पर एक पोस्ट तो लिखनी ही पडेगी.....और बहुत से लोग लिखेंगे...तो हम क्या कम हैं...सो मौका भी है और दस्तूर भी ...तो हड्बड में जो भी जितना भी बन पडा ..ठेल दे रहे हैं....इसी उम्मीद में कि ....अब तक जितने ब्लोग्गर्स का जन्मदिन मनाया है पाबला जी वाया...सबने हमारे हिस्से का केक ..पाबला जी के यहां सेफ़ली रखवा दिया था....आज वसूल लेंगे ...सूद समेत.........


अब कुछ दिलचस्प पाबला जी के लिये......

मुझे अभी तक सच में नहीं पता कि पाबला जी के नाम में जो बी एस है...वो बी एस ...आखिर है क्या...सो कुछ अनुमान लगा रहा हूं.....आप भी लगाईये...

बी एस पाबला यानि :-ब्रिलियेंट एंड स्मार्ट....पाबला

बी एस पाबला यानि :-बोल्ड एंड सैक्सी ........पाबला

बी एस पाबला यानि :-बेस्ट सरदार .............पाबला.

बी एस पाबला यानि :-बर्थडे सेलेब्रेशन........पाबला..

बी एस पाबला यानि :- ब्लोग साथी.............पाबला..

बी एस पाबला यानि :-बहुत शर्मीले............पाबला..

बी एस पाबला यानि :-ब्लोग शिरोमणि.....पाबला..

बी एस पाबला यानि :-बहुत सारे.............पाबला...(यहां ये बता दूं कि पाबला जी ...अकेले ही अपने आप में...बहुत सारे हैं...यानि एक बहुत बडी टीम.....)

तो आज उन्हें उनके इस जन्मदिन...जो कि उनका अडतालीसवां जन्मदिन है....पर हमारी तरफ़ से बहुत बहुत मुबारक बाद और शुभ कामना.....वैसे सोच रहा हूं इन पर एक पोस्ट ......फ़ुर्सत में लिख ही डालूं......क्या कहते हैं आप..

25 टिप्‍पणियां:

  1. बी एस पाबला जी के बारे में बहुत सुंदर बर्थडे स्‍पेशल आलेख .. आपके ब्‍लाग के माध्‍यम से भी उन्‍हे जन्‍मदिन की बहुत बहुत बधाई !!

    जवाब देंहटाएं
  2. पाबला जी पर अभी बहुत कुछ लिखा जाना शेष है। वे हिन्दी ब्लागिंग के चमकते सितारे हैं। आप को बधाई कि आप ने उन्हें इस आलेख के रूप में अच्छी भेंट दी है।

    जवाब देंहटाएं
  3. अजय भाई ,
    आज सच में बहुत कमाल किये हो !! आनंद आ गया |
    बी एस पाबला जी को जन्‍मदिन की बहुत बहुत बधाई !!

    जवाब देंहटाएं
  4. Pabala ji ke janmdin ki bahut sundar prstuti..bahut badhayi..

    pabala ji ko bhagwaan dirghau banaye aur nirantar unake dwara blogjagat susobhit hota rahe..

    happy birthday pabla ji.

    जवाब देंहटाएं
  5. अजय भाई ,
    आज सच में बहुत कमाल किये हो !! आनंद आ गया |
    बी एस पाबला जी को जन्‍मदिन की बहुत बहुत बधाई !!

    जवाब देंहटाएं
  6. बढिया आलेख. खूब तरीके से बधाई दी है आपने.

    जवाब देंहटाएं
  7. बहुत सुंदर बधाई दी आपने . पावला जी को मेरी तरफ से भी जन्मदिन की बधाई

    जवाब देंहटाएं
  8. बी एस पाबला यानि :-बेस्ट सरदार .............पाबला जी को जन्म दिन की बहुत बधाई एवं शुभकामनाएँ.

    जवाब देंहटाएं
  9. बी.एस. यानि ‘बड़ेभाई सरीखे’ पावला जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं। हिन्दी ब्लॉगजगत को ऐसे समर्पित माउसजीवी की बहुत जरूरत है।

    अजय भाई, आपने यह जन्मदिन की बात बताकर बहुत अच्छा किया। पावला जी अपनि विनम्रता में शायद इसे गोल कर जाते।

    जवाब देंहटाएं
  10. paavalaa jee ko bahut bahut badhaaI aur aapakaa bhee dhanyavaad ye khabar dene ke liye

    जवाब देंहटाएं
  11. बी. एस. पाबला जी यानि :- भाई साहब (छोटे) ...आज बात हुई मजा आगया.

    पाबला जी को जन्म दिन की बहुत बधाई एवं शुभकामनाएँ.

    जवाब देंहटाएं
  12. बी एस यानी बहुत सुस्‍त
    इनके सक्रियता के सामने
    आमने वाला बिल्‍कुल सुस्‍त
    उसका आधा बल इन्‍हें मिलता है
    और ये महास्‍फूर्ति के धनी
    स्‍फूर्ति ही है इनकी मनी
    मनी बी एस यानी बहुत सारा
    बहुत सारा मनी आइडियाज का
    एक अंतिम
    बी एस यानी बेहतर सरदार
    देखा कैसा है विरोधाभास।

    जवाब देंहटाएं
  13. झा जी, आप ने झकास शैली में जन्मदिन मुबारक़ दे दिया है।
    पाब्ला जी के लिए मेरी ही शुभकामनाएँ।

    जवाब देंहटाएं
  14. पाबलाजी को जन्मदिन की बधाईयाँ..!
    तुम्हे और क्या दूं मैं दिल के सिवा,
    तुमको हमारी उम्र लग जाए.....!

    जवाब देंहटाएं
  15. पाबला जी की आपने जितनी भी खूबियाँ गिनवाई हैं,शायद उससे भी दो चार अधिक ही होंगी उनमें।।
    पाबला अंकल जी को हमारी ओर से भी जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाऎँ:))

    जवाब देंहटाएं
  16. बी एस पाबला जी को जन्‍मदिन की बहुत बहुत बधाई ...

    जवाब देंहटाएं
  17. आप सभी आत्मीय जाने-अनजाने साथियों का आभार जो आपने मुझ नादान को इतना मान दिया।
    स्नेह बनाए रखिएगा। यथासमय पार्टी ड्यू रही!

    बी एस पाबला

    जवाब देंहटाएं
  18. गजब हम भी फैन है पाबला जी के माने प्रशंसक पंखा नहीं

    जवाब देंहटाएं

मैंने तो जो कहना था कह दिया...और अब बारी आपकी है..जो भी लगे..बिलकुल स्पष्ट कहिये ..मैं आपको भी पढ़ना चाहता हूँ......और अपने लिखे को जानने के लिए आपकी प्रतिक्रियाओं से बेहतर और क्या हो सकता है भला

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...