शुक्रवार, 24 अप्रैल 2009

लो जी , मैं जीत गया फैंसी ड्रेस कम्पटीशन





jee haan bilkul sau pratishat सच कह रहा हूँ मैं. आप सोच रहे होंगे की अम कौन सा फंसी ड्रेस कम्पटीशन और मुझ जैसा भरा पूरा आदमी उसमें क्या करने चला गया । लेकिन माजरा वो नहीं है जो आप समझ रहे हैं, मगर कुछ तो है ही।


दरअसल जब में छोटा था तो हमारे स्कूल कोलेज में भी कई तरह के कम्पटीशन हुआ करते थे जिनमें में हम सिर्फ़ उनमें ही भाग ले पाते थे जिनमें आम तौर पर उन दिनों एक मध्यम परिवार के बच्चे ले पाते थे और यही कारण था की हम कभी फैंसी ड्रेस कम्पटीशन... नाटक ... या ऐसे ही किसी भी अन्य प्रतियोगिता में हिसा नहीं ले पाते थे। शायद हममें एक स्वाभाविक समझ थी जो हमें ये बता देती थी की हमें अपने अभिभाकों को इन प्रतियोगिताओं या आयोजनों में भाग लेने में आने वाले खर्च के लिए कुछ नहीं कहना चाहिए। उस वक्त तो अपने प्रोजेक्ट को बेहतर बनने की काबिलियत रखने के बावजूद हमें अपने को सिर्फ़ इसलिए रोकना पड़ता था या कहूँ की समझौता करना पड़ता था क्यूंकि हमें पता था की इससे ज्यादा अपने माता पिता से कहना ज्यादती होगी। मगर यकीनन इसका अफ़सोस कभी नहीं हुआ क्यूंकि उनके दिए संस्कार और परवरिश का थोडा सा भी हम अपने बच्चों को दे सकें हमारा जीवन भी सार्थक हो जायेगा।

.

मगर के बात जो तब से लेकः समझ आने तक नहीं भूली वो ये थी की मैंने तय कर लिया था की जो भी मैं नहीं कर पाया , .......जो कुछ मैं नन्हीं जी पाया....अपना वो बचपन मैं अपने बच्चों में जीऊँगा। और देखिये उसकी शुरुआत भी हो च्युकी है। हलाँकि अभी तो पुत्र ने स्कूल जीवन की शुरुआत की है मगर मैं उसके स्कूल में होने वाले हर ख़ास कार्यक्रम और प्रतियोगिताओं के लिए ख़ुद म्हणत करके तैयार करता हूँ। अच्छी बात ये है की स्वाभाविक रूप से पुत्र इसे सहजता से सीकी और मेरा काम ज्यादा आसान हो जाता है। चाहे पन्द्रह अगस्त पर नेताजी बनाना हो , या जन्माष्टमी पर कृष्ण राधा, या फ़िर रामलीला में कोई भूमिका निभानी हो मैंने सबके लिए पुत्र को तैयार किया

इसी लिए जब मुझे पता चला की पुत्र के स्कूल में फैंसी ड्रेस kअम्प्तीशन होने वाला है तो आप शायद यकीन न करें मगर अपने दफ्तर से छूती लेकर मैं उसके लिए खरीददारी करता रहा और फ़िर देर रात तक जाग कर उसकी तैयारी करता रहा। ये मेरा बचपन का ख्वाब था या मेरी कोई छुपी हुई चाहत पता नहीं मगर जितनी व्यग्रता मेरे पुत्र को थी उतनी ही मुझे भी हो रही थी.इसलिए शाम को जब पुत्र ने आकर बताया की उसे पहला स्थान मिला है तो मुझे लगा की मैनी ही वो प्रतियोगिता जीता हूँ, क्या आपके साथ ऐसा होता है.........

14 टिप्‍पणियां:

  1. बहुत खुशी की बात है..आप अपना बचपन अपने बच्चों में जी पा रहे हैं.

    मेरी अनन्त शुभकामनाऐं आपके साथ हैं, आपके हर सपने जो अधूरे रह गये हैं, वो पूरे हों.

    जवाब देंहटाएं
  2. बधाई...........मुझे तो लगता है हम सभी अपने बच्चों के माध्यम से अपना बचपन पुनः जीते हैं।

    जवाब देंहटाएं
  3. अपने बच्चों में अपना बचपन जीना। बचपन के और नजदीक जाना है। जीत के लिए बधाई।

    जवाब देंहटाएं
  4. sach hai ajay jee. ham apani adhoori ichchhayen bachchon ke madhyam se hi to poori karate hain. bachpan ek bar phir jeena kitna sukhad hai...badhaee, bete aur aap donon ko.

    जवाब देंहटाएं
  5. पुत्र की जीत की आपको बहुत बहुत बधाई ....!!

    जवाब देंहटाएं
  6. yaar mai to samajh hi nahi paya ..kuchh dusara soch raha tha...padhne ke baad pata chala ..badhaai ho aapko ..mai bhi bachpan me chala gaya jab kuchh award seward jite the ..soch kar man bechain ho gaya ...socha phir se chala jaaun par aisa hota hai kahi so nahi hua ...

    जवाब देंहटाएं
  7. बहुत बहुत शुक्रिया आपको मेरी शायरी पसंद आई और आपने बेहद सुंदर कविता प्रदर्शन किया जिससे मन भर गया !
    आप इतना सुंदर लिखते है कि आपकी जितनी भी तारीफ की जाए कम है! लिखते रहिये और हम पड़ने का लुत्फ़ लेंगे!

    जवाब देंहटाएं
  8. bahut sahi kahtey hain aap...aksar aisa sabhi ke saath hota hai.

    aap ne apne bete ko competition ke liye tayyar kiya aur uski jeet mein hi apni jeet dekhi..kitni khushi hui hogi..samjh saktey hain.aap dono ko dher sari badhaayee.

    जवाब देंहटाएं
  9. अजय जी, नमस्कार। आप से एक बात जानना चाहता था कि कैसे पता चलता है कि कोई नया ब्लॉग बना है... आपके पदचिन्हों पर चलने की कोशिश कर रहा हूँ । आज कुछ नया लिखने की कोशिश की है सुधार क्या हो सकते हैं बताइयेगा ...

    जवाब देंहटाएं
  10. aap sabkaa bahut bahut dhanyavaad padhne aur saraahne ke liye...sneh banaye rakhein..

    जवाब देंहटाएं
  11. यहां तो डबल रोल है अजय जी. बच्चों के साथ बच्चा और बड़ो के बीच भी बच्चा

    जवाब देंहटाएं

मैंने तो जो कहना था कह दिया...और अब बारी आपकी है..जो भी लगे..बिलकुल स्पष्ट कहिये ..मैं आपको भी पढ़ना चाहता हूँ......और अपने लिखे को जानने के लिए आपकी प्रतिक्रियाओं से बेहतर और क्या हो सकता है भला

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...