दुश्वारियाँ अब,
तोड़ती नहीं,
अब तो,
दर्द से भी,
हम बेचैन नहीं होते॥
अक्सर ही,
फकाकशी ,
गले मिलती है, मुझसे,
साथ खड़े,
कभी मेरे,
सुख-चैन नहीं होते॥
पत्थर के,
इस जंगल में,
क्या बन चुका हूँ,
मैं भी पाषाण,
स्तब्ध मस्तिष्क,
मूक-बधिर मन,
गीले अब कभी,
ये नैन नहीं होते॥
क्या आपके साथ भी ऐसा होता है.....
जरुर होता है, पर लोग बताते नहीं। इस लिए पास आते नहीं।
जवाब देंहटाएंबहुत ही बढिया रचना है।...सही कहा ऐसा होता है...कभी-कभी।
जवाब देंहटाएंबहुत बढ़िया लिखा है - घटती संवेदना को संक्षेप में - बहुत अच्छा लगा - ऐसे ही लिखिए - साभार - मनीष [ पुनश्च - "फ़ाकाकशी" की जगह "फकाकशी" छप गया है ]
जवाब देंहटाएंगीले कभी ये नैन नहीं होते? हद है, भैया झाजी, काहे नहीं होते?
जवाब देंहटाएंbaap re baap hamein nahin pataa tha ki itte bade bade log ee sab padh lenge , hum to behosh hain bhai. joshim jee shukriya main dhyaan rakhungaa.
जवाब देंहटाएं