शुक्रवार, 16 अक्तूबर 2009

दीपावली की शाम, और मेरे ब्लोग्गिंग के दो वर्ष पूरे ..यानि डबल बधाई..


लिजीये जी देखते देखते दो साल पूरे कर लिये इस ब्लोग्गिंग की दुनिया में। कहने वाले कहते हैं कि आभासी दुनिया है। कैसे मान लूं ..जब भी कोई खुशी गम हो तो सबसे पहले से सबसे बाद तक तो आप ही रहते हैं साथ। देखता हूं कि कोई बीमार पडता है..या किसी के यहां कोई उत्सव का अवसर आता है तो मन में मेरे भी स्पंदन तो होता ही है।
जब ये सफ़र शुरू हुआ था तो वो एक अकस्मात घटना थी । लिखते पढते और छपते हुए भी काफ़ी समय हो चला था मगर ब्लोग या कहें कि चिट्ठा से तो परिचय दूर ..उतना सुना भी नहीं था । क्या कैसे हुआ आप मेरी दो साल पहले लिखी इस पोस्ट से खुद ही अंदाजा लगा लिजीये।

मेरी दो साल पहले लिखी और ब्लोग के लिये लिखी पहली पोस्ट
यूं तो ब्लोग के बारे में काफी पहले रेडियो पर कुछ कुछ सुना था मगर पिछले दिनों कादम्बिनी के ताज़ा अंक में पूरी जानकारी मिली । अब जब कि ये पता चल गया है कि इसमे मुझे बार बार पेन चलाने कि जरूरत नहीं पड़ेगी तो समझ गया कि यही है वह जगह जिसके लिए मैं पिछले दिनों मन ही मन सोच रह था।

सुना है कि इसका नाम है चिटठा , मगर किसी ने ये नहीं बतया कि कैसा चिटठा ,फिर सोचा कि जाहिर सी बात है कि चिटठा पका हुआ ही तो लिखना होगा वरना कच्चा चिटठा तो खबर बन जायेगी और एक्सक्लूसिव न्यूज़ के रुप में किसी खबरिया चैनल पर पहुंच जायेगी और ये ब्लॉगर तो रिपोर्टर बन जाएगा। या फिर शायद ऐसा होता हो कि आप कुछ भी अपने झोली से निकालो ,उछालो ,घुमा लो, फिरा लो और उदेल दो ब्लोग कि दुनिया में बाकी भाई बंधू खुद ही उसे घिस घिस कर पका देंगे । भाई, हर कोई कुछ ना कुछ कहीं ना कहीं पका ही तो रहा है । आप सोच रहे होंगे कि आख़िर मैं चाहता क्या हूँ। कुछ नहीं । बस आपको इतना बताना चाहता हूँ कि मैं भी आ गया हूँ आपके बीच अब तैयार रहे , मैं कभी भी कुछ भी , आपको परोस दूंगा पकने के लिए या पकने के लिए ये तो आप ही तय करना हाँ फिहाल इतना जरूर कहूँगा कि मेरे साथ आप गंभीर भी होंगे और खुश भी, कभी परेशान भी होंगे और हैरान भी मगर भी मैं तो लिखता रहूंगा कभी भी कुछ भी। लिखूंगा क्या सब कुछ कहानी , कविता , लेख , चिट्ठी , और ढेर सी वो बातें जो किसी को भाषण लगती हैं तो किसी को फालतू बात।
चलिए आज इतना ही
अब जबकि दो साल बीत गये हैं तो निश्चित तौर पर बहुत से खट्टे मीठे अनुभवों के बावजूद अब ये मेरी दिनचर्या का एक अनिवार्य अंग बन चुकी है । और मेरा परिवार बढता ही जा रहा है। कुछ तो इतनी करीब आ चुके हैं कि यदि एक दो दिन में उनसे सीधे सीधे संवाद न स्थापित हो तो कुछ अधूरा सा लगता है। कुछ दिलचस्प बातें भी रही इस दौरान जो मैं आपसे बांटना चाहूंगा । जब ब्लोग्गिंग शुरू की तो कुछ लोगों ने बताया या कहूं कि चेताया कि आप सरकारी सेवा में हो न तो इसलिये अपने सही नाम और पहचान से न लिखें। हमने भी आदेश माना और झोलटनमा जी ..हां गांव में सुना हुआ एक नाम झोलटन ..या झोलटनमा....के नाम से लिखने लगे..मेरा एक अन्य ब्लोग अभी भी उसी यू आर एल से दर्ज़ है ।थोडे दिन तक अपना ये बूथा भी छुपा के रखा गया। मगर अजी हम छुपने और छुपाने में कब तक यकीन रखते ।सो जारी हो गये धडाधड।

फ़िर तो ब्लोग दर ब्लोग सिलसिला बढता गया। अभी कुछ दिनों पहले ही किसी अजीज ने पूछा ..अजी कितने ब्लोग पर लिखेंगे ..आप? मैंने कहा आप तो बस देखते जाईये और पढते जाईये। जिस दिन खराब लिखने लगें कहियेगा...उस दिन सिर्फ़ पढना ..जी सिर्फ़ पढना शुरू कर देंगे। चलिये आज के लिये इतना ही। जब इतना कह ही दिया है तो एक वादा जो बहुत पहले किया था,..और न जाने क्यों अब तक नहीं पूरा कर पाया हूं....अरे आपसे नहीं अपने आप से जी....मेरा पहला औन लाईन उपन्यास..मंदाकिनी ...जिसे जल्दी ही शुरू करूंगा ..उम्मीद है कि मेरे हर प्रयास की तरह मेरी ये कोशिश भी आपका स्नेह जरूर बटोरेगी।

तो दिवाली इस बार मेरे लिये दोहरी खुशी लेकर आई है.....आप सबको एक बार फ़िर से दीपावली की बहुत बहुत बधाई और शुभकामना।

37 टिप्‍पणियां:

  1. दीवाली के साथ, ब्लागिरी की दूसरी सालगिरह की बधाई‍!
    दीपावली मंगलमय हो!
    मंदाकिनी की प्रतीक्षा रहेगी।

    जवाब देंहटाएं
  2. दीपावली और जन्मदिन {ब्लॉग } की हार्दिक शुभकामनाये

    जवाब देंहटाएं
  3. इस खास मौके पर मेरी ओर से भी डबल डबल बधाई ले ही लीजिए .. 'मंदाकिनी' का भी इंतजार रहेगा .. आपकी उर्जा को देखकर ताज्‍जुब होता है .. शुभकामनाएं !!

    जवाब देंहटाएं
  4. वाह! वाकई में डबल बधाई वाली बात है।
    झोल्टानमा का रह्स्य भी आज पता चला!

    मंदाकनी की प्रतीक्षा रहेगी।

    बी एस पाबला

    जवाब देंहटाएं
  5. ब्लागिरी की दूसरी सालगिरह .....इस खास मौके पर बधाई‍
    दिवाली की हार्दिक ढेरो शुभकामनाओ के साथ . आपका भविष्य उज्जवल हो और प्रकाशमान हो .

    जवाब देंहटाएं
  6. वाह जी...दो साल हो भी गये...बहुत बधाई..

    और दीवाली की भी:

    सुख औ’ समृद्धि आपके अंगना झिलमिलाएँ,
    दीपक अमन के चारों दिशाओं में जगमगाएँ
    खुशियाँ आपके द्वार पर आकर खुशी मनाएँ..
    दीपावली पर्व की आपको ढेरों मंगलकामनाएँ!

    -समीर लाल ’समीर’

    जवाब देंहटाएं
  7. दीवाली की आपको हार्दिक शुभकामनाएँ!!!
    साथ ही साथ भाई डबल सेंचुरी की भी बधाई!!!

    जवाब देंहटाएं
  8. लो जी दबल बधाई लो जी आप तो. दीवाली की रामराम.

    जवाब देंहटाएं
  9. दिवाली पर डबल धमाका

    अच्‍छी सेल है

    इसके आगे सभी

    शुभकामनाएं फेल हैं

    आपकी पास हैं

    हमारे भी आस पास हैं

    सबके खासमखास है।

    जवाब देंहटाएं
  10. आपकी मंदाकनी(राज कपूर वाली या फिर दाउद वाली नहीं) का इंतज़ार रहेगा

    बाअदब...बामुलाहिज़ा...होशियार...

    द्वितीय कक्षा में अच्छे नम्बरों से उतीर्ण होने पर आपको तीसरी कक्षा में प्रमोट किया जाता है।

    जवाब देंहटाएं
  11. आपको डबल शुभकामनांए अजय भाई.

    जवाब देंहटाएं
  12. रौशनियों के इस मायाजाल में
    अनजान ड़रों के
    खौ़फ़नाक इस जंजाल में

    यह कौन अंधेरा छान रहा है

    नीरवता के इस महाकाल में
    कौन सुरों को तान रहा है
    .....
    ........
    आओ अंधेरा छाने
    आओ सुरों को तानें

    आओ जुगनू बीनें
    आओ कुछ तो जीलें

    दो कश आंच के ले लें....

    ०००००
    रवि कुमार

    जवाब देंहटाएं
  13. ब्लांग के जन्म दिन की ओर दिपावली की बधाई जी...
    दीपावली के शुभ अवसर पर आपको और आपके परिवार को शुभकामनाएं

    जवाब देंहटाएं
  14. दीपो के इस त्यौहार में आप भी दीपक की तरह रोशनी फैलाए इस संसार में
    दीपावली की शुभकामनाये
    पंकज मिश्र

    जवाब देंहटाएं
  15. अजय भाई ,
    बहुत बहुत बधाई हो आपको और आपके ब्लॉग को !
    वैसे मैं फ़िर कहूगा यह तो सिर्फ़ शुरुआत है, अभी तो बहुत लम्बा सफर बाकी है ! ख़ुशी इस बात की भी है कि आपने इस लम्बे सफर में हमे भी साथ चलने का मौका दिया है | इसी बहाने हमे भी कुछ नए नए अनुभव हो जायेगे !
    एक बार फ़िर बहुत बहुत बधाईयां !
    आपको और आपके परिवार को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं !

    जवाब देंहटाएं
  16. झा जी,आपको दु-दु बधाई, दु साल के ब्लोगिन के लिये औउर देवाली के लिये,बहुतै बधाई

    जवाब देंहटाएं
  17. मतलब समझें पर्व का हम,
    तभी मनाएं ईद दिवाली,
    जीवन में ही उतर आये ये,
    ऐसे मनाएं हम ये दिवाली..
    aapko aur aapke pariwar ko deepawali ki shubhkamanayein...
    [link]http://ambarishambuj.blogspot.com/[/link]

    जवाब देंहटाएं
  18. आपको बधाई अजय भाई
    स स्नेह दीपावली की शुभकामनाएं
    आपके परिवार के सभी के लिए
    - लावण्या

    जवाब देंहटाएं
  19. सिर्फ पढ़्ने की नौबत कभी न आये .ऐसे ही नित लिखते जाये .हमारी शुभकामनायें । उपन्यास जल्दी पढ़ाये >

    जवाब देंहटाएं
  20. वाकई ये आपको दोहरी बधाई देने का समय है...

    जवाब देंहटाएं
  21. Two in One यानि दुहरी बधाई स्वीकार करे

    जवाब देंहटाएं
  22. बधाई हो जी।डबल-डबल। लाओ उपन्यास भी देखा जाये।

    जवाब देंहटाएं
  23. बधाई हो जी।डबल-डबल। लाओ उपन्यास भी देखा जाये।

    जवाब देंहटाएं
  24. इस दीपावली में प्यार के ऐसे दीए जलाए

    जिसमें सारे बैर-पूर्वाग्रह मिट जाए

    हिन्दी ब्लाग जगत इतना ऊपर जाए

    सारी दुनिया उसके लिए छोटी पड़ जाए

    चलो आज प्यार से जीने की कसम खाए

    और सारे गिले-शिकवे भूल जाए

    सभी को दीप पर्व की मीठी-मीठी बधाई

    जवाब देंहटाएं
  25. डबल बधाई!!

    दीपोत्सव का यह पावन पर्व आपके जीवन को धन-धान्य-सुख-समृद्धि से परिपूर्ण करे!!!

    जवाब देंहटाएं
  26. बहुत ख़ूब कहाजी.........

    वाह !

    आपको और आपके परिवार को दीपोत्सव की

    हार्दिक बधाइयां

    जवाब देंहटाएं
  27. Is 2 varshiya safar ko tay kar jaane hetu saadhuvad...

    ...Diwali ki hardik shubh kamnaiyen.

    जवाब देंहटाएं
  28. वाह!ब्लागिरी की दूसरी सालगिरह की बधाई‍!


    सुख, समृद्धि और शान्ति का आगमन हो
    जीवन प्रकाश से आलोकित हो !

    ★☆★☆★☆★☆★☆★☆★☆★
    दीपावली की हार्दिक शुभकामनाए
    ★☆★☆★☆★☆★☆★☆★☆★

    ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥
    ताऊ किसी दूसरे पर तोहमत नही लगाता-
    रामपुरियाजी
    हमारे सहवर्ती हिन्दी ब्लोग पर
    मुम्बई-टाईगर
    ताऊ की भुमिका का बेखुबी से निर्वाह कर रहे श्री पी.सी.रामपुरिया जी (मुदगल)
    जो किसी परिचय के मोहताज नही हैं,
    ने हमको एक छोटी सी बातचीत का समय दिया।
    दिपावली के शुभ अवसर पर आपको भी ताऊ से रुबरू करवाते हैं।
    पढना ना भूले। आज सुबह 4 बजे.
    ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥


    दीपावली की हार्दिक शुभकामनाए
    हे! प्रभु यह तेरापन्थ
    मुम्बई-टाईगर
    द फोटू गैलेरी
    महाप्रेम
    माई ब्लोग
    SELECTION & COLLECTION

    जवाब देंहटाएं
  29. ब्लागिरी की दूसरी सालगिरह की बधाई‍.
    दीपावली मंगलमय हो.

    जवाब देंहटाएं
  30. दीपावली की हार्दिक शुभकामनाओं के साथ ब्लॉग जॅगत में दो साल पूरा करने पर आपको ढ़ेरों बधाइयाँ ।

    http://gunjanugunj.blogspot.com

    जवाब देंहटाएं
  31. बहुत बहुत बधाई दो साल पूरे होने पर!
    आपको और आपके परिवार को दिवाली की हार्दिक शुभकामनायें!

    जवाब देंहटाएं
  32. बधाई। दीपवली की शुभ कामनायें।

    जवाब देंहटाएं
  33. झोलटनमा....हा! हा! पढ़कर अपने गाँव वाले यार-दोस्त याद आ गये...

    दो साल पूरे होने की बधाई और मंदाकिनी का इंतजार है।

    जवाब देंहटाएं
  34. अरे वाह, ये तो बहुत प्रसन्नता का विषय है। हार्दिक शुभकामनाएं।
    ( Treasurer-S. T. )

    जवाब देंहटाएं

मैंने तो जो कहना था कह दिया...और अब बारी आपकी है..जो भी लगे..बिलकुल स्पष्ट कहिये ..मैं आपको भी पढ़ना चाहता हूँ......और अपने लिखे को जानने के लिए आपकी प्रतिक्रियाओं से बेहतर और क्या हो सकता है भला

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...