उदयपुर राजस्थान के पश्चिमी छोर पर और गुजरात से बिलकुल सटा हुए न सिर्फ देश का सबसे खूबसूरत बल्कि विश्व का तीसरा सबसे स्वच्छ शहर है। मेरी बहन का निवास स्थान होने के कारण मुझे न सिर्फ उस शहर को एक पर्यटक बल्कि एक नागरिक के रूप में भी समझने का अवसर मिला। एक ही वर्ष में कार ,रेल ,बस द्वारा मैंने सपरिवार अनेक यात्राएं की और हर बार नए अनुभव नए स्थान जान देख कर चित्त प्रसन्न हो जाता है। इस शहर की सामाजिक और भौगोलिक खूबसूरती के अतिरिक्त यहां के पावन धार्मिक स्थलों का अनुपम अद्वितीय सौंदर्य किसी को भी मोहित कर सकता है और मुझ जैसी प्रकृति प्रेमी को तो ये इतना भा गया है कि मैंने निश्चय किया है कि सेवा अवकाश के पश्चात इसी शहर को अपना स्थाई निवास स्थान बनाऊंगा। अब से लेकर आगे कई पोस्टों तक मैं आपको वो दिखाऊंगा और समझाऊंगा जो मैंने इस शहर के बारे में अनुभव किया। इसकी शुरुआत इन खूबसूरत तस्वीरों से करते हैं।
गुरुवार, 9 अप्रैल 2020
उदयपुर : हिन्दुस्तान का सबसे खूबसूरत शहर
उदयपुर राजस्थान के पश्चिमी छोर पर और गुजरात से बिलकुल सटा हुए न सिर्फ देश का सबसे खूबसूरत बल्कि विश्व का तीसरा सबसे स्वच्छ शहर है। मेरी बहन का निवास स्थान होने के कारण मुझे न सिर्फ उस शहर को एक पर्यटक बल्कि एक नागरिक के रूप में भी समझने का अवसर मिला। एक ही वर्ष में कार ,रेल ,बस द्वारा मैंने सपरिवार अनेक यात्राएं की और हर बार नए अनुभव नए स्थान जान देख कर चित्त प्रसन्न हो जाता है। इस शहर की सामाजिक और भौगोलिक खूबसूरती के अतिरिक्त यहां के पावन धार्मिक स्थलों का अनुपम अद्वितीय सौंदर्य किसी को भी मोहित कर सकता है और मुझ जैसी प्रकृति प्रेमी को तो ये इतना भा गया है कि मैंने निश्चय किया है कि सेवा अवकाश के पश्चात इसी शहर को अपना स्थाई निवास स्थान बनाऊंगा। अब से लेकर आगे कई पोस्टों तक मैं आपको वो दिखाऊंगा और समझाऊंगा जो मैंने इस शहर के बारे में अनुभव किया। इसकी शुरुआत इन खूबसूरत तस्वीरों से करते हैं।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
वाकई उदयपुर एक अधबुद्ध शहर है आज आपकी पोस्ट पढ़कर और तस्वीरें देखकर हमारी भी उदयपुर यात्रा की यादें ताजा हो आयी।
जवाब देंहटाएंसच कहा आपने इस शहर की खूबसूरती और सफाई बरबस ही मन मोह लेती है
जवाब देंहटाएंउदयपुर तो जाना हुआ है एक बार मगर घूमना कहीं न हो सका....
जवाब देंहटाएंकुछ ऐसी स्थिति में गए थे.
कोई बात नहीं सर , मेरा तो बार बार जाने का मन करता है और संयोग भी बना सो मुझे तो बहुत ही भाया
हटाएं