गुरुवार, 8 अगस्त 2019

जयपुर ,उदयपुर , माऊंटआबू वाया रोड- (यात्रा संस्मरण-भाग 2)






इस यात्रा को सड़क मार्ग से ही तय करने का कार्यक्रम जब बनाया था तब मुझे ठीक ठीक अंदाजा नहीं था कि, जयपुर से उदयपुर का मार्ग ,बीच में पड़ने वाले शहर आदि की जानकारी ठीक ठीक नहीं थी | न ही अब तक मैं कभी जयपुर से आगे कभी बढ़ा था | किन्तु राजस्थान की सादगी सरलता और अपेक्षाकृत बहुत शांत होने के कारण और लोगों की सहृदयता मैं बरसों से देखता आ रहा था सो निश्चिंत था कि ,सफ़र में हमें कोई कठिनाई नहीं आएगी |

मौसम राजस्थान का बेहद खूबसूरत होता है इन दिनों , खूब बड़ा सा सूरज जब साफ़ आसमान में चमकता है तो दिल्ली मुंबई जैसे शहरों से कहीं अधिक चमकीला और खूबसूरत दिखता है और सुबह तड़के से लेकर शाम तक आपके साथ साथ चलता है |


पिछले कुछ समय में राष्ट्रीय राजमार्गों पर बहुत तेज़ी से और बहुत बेहतरीन काम हुआ है | इस बात का अंदाजा तब बखूबी होता है जब आप इन सडकों पर गाड़ी  से भी बहुत आरामदायक रूप से पुराने हिन्दी गीतों को सुनते और सबसे सुन्दर बात कि आसपास के जो मनोरम नज़ारे आपकी आँखों  के सामने से फिसलते जाते हैं उन्हें मानों नज़रों के सहारे आप अपने भीतर सब कुछ समेट लेना चाहते हों | 

जयपुर से उदयपुर के बीच कुछ देखने घूमने वाले शहर हैं जैसे अजमेर ,पुष्कर ,किशनगढ़ आदि , किंतु हमारा इंतज़ार तो उदयपुर की वादियां कर रही थी | धूप धीरे धीरे और गर्म होती जा रही थी | सफर पूरे दिन का था और मंज़िल रास्ते जैसी ही खूबसूरत थी || 


अगली पोस्ट में हम घूमेंगे उदयपुर की वादियों में और फिर माउंटआबू के रोचक किस्सों कहानी में , तब तक आप ये सुन्दर फोटो देखिये 
















12 टिप्‍पणियां:

  1. ब्लॉग बुलेटिन की दिनांक 09/08/2019 की बुलेटिन, "काकोरी कांड के सभी जांबाज क्रांतिकारियों को नमन “ , में आप की पोस्ट को भी शामिल किया गया है ... सादर आभार !

    जवाब देंहटाएं
  2. राजस्थान बहुत सुन्दर और शान्त प्रान्त है । कई बार जयपुर से अहमदाबाद का सफर किया है इस मार्ग से । आपकी फोटोज ने यादें जीवन्त कर दी । सुन्दर यात्रा वृत्तांत ।

    जवाब देंहटाएं
  3. सुंदर चित्रों से सजा यात्रा विवरण

    जवाब देंहटाएं
  4. सुंदर यात्रा विवरण, उदयपुर तक जाना हुआ था, कुछ कारणवश आबू जाना नहीं हो पाया था। अगले मौके का इंतज़ार है।

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. मुझे माउंट आबू से उदयपुर ज्यादा खूबसूरत लगा | आप अगली बार चले जाइयेगा

      हटाएं
  5. सुंदर चित्रों के साथ सुंदर यात्रा संस्मरण।

    जवाब देंहटाएं
  6. अरे इतनी सी पोस्ट? ये तो ललचाना हुआ ठाकुर!!!

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. हा हा हा , इस पोस्ट में सिर्फ फोटोज़ दिखाना ही मकसद था | अगली पोस्ट में आपकी शिकायत दूर कर देता हूँ |

      हटाएं

मैंने तो जो कहना था कह दिया...और अब बारी आपकी है..जो भी लगे..बिलकुल स्पष्ट कहिये ..मैं आपको भी पढ़ना चाहता हूँ......और अपने लिखे को जानने के लिए आपकी प्रतिक्रियाओं से बेहतर और क्या हो सकता है भला

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...