मंगलवार, 9 जून 2009
किस किस के ब्लोग्स को पोलियो ड्रोप्स पीना है..हाथ उठाओ (पसंद न आने पर पोस्ट वापस, ऑफ़र सिमित समय तक )
आज जैसे ही महेंदर भाई ने याद दिलाया कि, सबको अपने स्वास्थय का ध्यान रखना चाहिए ..मेरा ध्यान बरबस ही इस खबर भी चला गया जिसमें रवि रतलामी जी ने आगाह किया है कि इन दिनों कंप्यूटर पर बहुत से जीवाणुओं और कीटाणुओं का हमला हो रहा ( यहाँ ध्यान दें कि मैंने कम्पूटर कहा है,,ईकिसी की पोस्ट पर आने वाली तिप्प्न्नियों को जीवाणु और कीटाणु समझते हैं तो ये आपकी समस्या है ) ..इसके अलावा भी कई लोगों ने शिकयात की है कि किसी के ब्लॉग पर तिप्प्न्नियाँ नहीं हो पा रही हैं तो किसी का ब्लॉग पन्ना ही नहीं खुल रहा है..ऐसी संक्रामक परिस्थितियों में मुझे स्वाभाविक रूप से ब्लॉग की सेहत की चिंता सताने लगी. हो भी क्यों न आखिर ब्लॉग भी तो एक तरह का आदमी ही है...(.मेरा मतलब इंसान है ) स्पष्टीकरण देना ठीक रहता है ..पता नहीं कौन सी महिला शक्ति आपके पीछे पड़ जाए...क्या कह रहे हैं आप ..एक बात बताइये ..ब्लॉग आपके साथ हंसता है रोता है..चलता है रुकता है..और तो और लड़ता है...कई बार आपके साथ दूसरों को गलियाता है...अब सिर्फ इस वजह से कि वो आपके लिए आपकी बीवी से झगडा नहीं करता आप उसे इंसान नहीं मानेंगे ...ये तो आपकी ज्यादती है.....तो भैया कुल मिला कर कहना ये है कि ब्लोगों की तबियत नासाज हो रही है.....
अरे चिंता क्यूँ करते हैं ...हमें कौन सा स्वाइन फ्लू से निपटना हा कि विश्व स्वास्थय संगठन की मदद लेनी पड़ेगी...यहाँ हैं डॉ साहब ....अरे नहीं मैं अनुराग जी कि या पूजा जी की बात नहीं कर रहा...मैं बात कर रहा हूँ डॉ आशीष खंडेलवाल की.. जो समय समय पर ब्लोग्स का इलाज करते रहते हैं ....उनके लिए अब तक न जाने कितने इंजेक्शन..कितने टीके ..और पता नहीं kitane ड्रोप्स का आविष्कार किया है..एक टीका तो आज ही उतारा है ...हमने तो अपने ब्लॉग को लगवा भी लिया है....तो इस समस्या को जब उनके सामने रखा गया ....तो उन्होंने काफी न नुकुर के बाद आखिरकार ब्लोग्स के लिए पुल्स पोस्लियो ड्रोप्स
बनाने की गुजारिश की तो वे मान गए......तो हे बीमार ब्लोग्स के अभिभावकों ..अपने अपने हाथ खड़े करें ...अन्यथा ....ब्लोग्स लंब लेट हो जायेंगे....
वैसे आशीष भाई का जिक्र चला है तो बताता चलूँ कि ...एक तो देर सवेर उनका नाम गिनीज बुक में दर्ज होने वाला है क्यूंकि ..ब्लॉगजगत के सारे ब्लोग्गेर्स उनके फोल्लोवेर्स की लिस्ट में आ ही जायेंगे...और वे आजकल आनाम तिप्प्न्निकारों को ढूंढ ईनिकालने का कोई यन्त्र आविष्कार करने के जिस कार्य में लगे हुए हैं उससे तो उन्हें ब्लॉग्गिंग का नोबेल मिलना पक्का है.....खैर ये बाद की बात है ......(आप लोग उन्हें बताना मत कि मैंने ये खबर लीक कर दी है)
चलते चलते एक आखिरी बात......वो जो मैंने शीर्षक में लिखा था न ,,कि पोस्ट न पसंद आने की सूरत में वापस ले ली जायेगी...ऑफ़र सिमित समय तक ...सो भाई लोगों वो सिमित समय ये पढ़ते पढ़ते ख़त्म हो गया....वैसे भी अपने को पोस्ट वापस लेनी वेनी नहीं आती ........तो भैया जल्दी ही आशीष भाई ..ब्लॉग पल्स पोलियो डे की घोषणा करेंगे...तब तक ब्लॉग को ओ आर एस का घोल पिलायें....
ha ha ha ha ha ha ha ha
जवाब देंहटाएंवाह..वाह..मज़ा आ गया.अजय जी, मै अपने सालाना प्रवास पर इन्दौर और पटना की सैर कर रही थी.अब नियमित लिखूंगी.
जवाब देंहटाएंअजय जी, मज़ा आ गया।
जवाब देंहटाएंबहुत ही जान है आप के कम्प्यूटर , नहीं आप के 'टाइपन' में। अब लेखनी से निकला लेखन कहाता है तो टाइप करने से निकला टाइपन ही तो कहाएगा।
एक अनुरोध है पोस्ट करने के पहले मात्रा और वर्णों की अशुद्धियाँ हटा दिया करें। खटकती हैं।
पोलियो के खतरे का ऐलान तो रवि रतलामी जी ने भी किया है।
जवाब देंहटाएंभाई ORS का घोल पीके हमारे कंप्युटर की तबियत तो ज्यादे ही खराब हो गई.:)
जवाब देंहटाएंरामराम.
ताऊ ..तन्ने ओ आर एस में बीयर ,सकोच , और रूम मिलान लेई किन्ने कई थी ..
जवाब देंहटाएंपहले पंगेबाज को पिलाओं,बचकानी हरकत में पोस्ट वापस ले ली।
जवाब देंहटाएं"वैसे भी अपने को पोस्ट वापस लेनी वेनी नहीं आती ..."
जवाब देंहटाएंजिस दिन किसी सिरफिरे वकील के हत्थे चढ़ गये तो आ जायेगी
ठीक है, ब्लॉग पल्स पोलियो डे की प्रतीक्षा करता हूँ. :)
जवाब देंहटाएंjha ji poore 37 saal ye polio drops hi pilate rahe kyaa yahan bhi inse peechha nahin chhootega kuchh to reham khao? vese post achhi hai hamare blog ko to aaj ashisg bhai ne drops pila diye the dhanyvad aapka bhi
जवाब देंहटाएंसही परामर्श;))
जवाब देंहटाएंbahut hi manoranjak post hai....mazaa aa gayaa padhke....har baat ko is kadar pesh kiya :)
जवाब देंहटाएंvaise guiness book me to is prakaar fake IPL khiladi ka bhi naam aa jana chahiye...!!
www.pyasasajal.blogspot.com
अरे रोज सुबह उठ कर एक बोतल जानी वाकर की पिया करो, फ़िर कोई दिक्कत नही होगी,
जवाब देंहटाएंमेरे ब्लॉग पर आने के लिए और टिपण्णी देने के लिए बहुत बहुत शुक्रिया! आपकी सुंदर पंक्तियों के लिए धन्यवाद!
जवाब देंहटाएंवाह वाह क्या बात है! बहुत ही मज़ेदार पोस्ट है अजय जी! बढ़िया लगा!