रविवार, 7 फ़रवरी 2010
दिल्ली ब्लोग्गर्स बैठक संपन्न ,राज भाटिया जी से यादगार मुलाकात (ब्लोग बैठक रपट नं 1)
लीजीए हमने वादा क्या था न कि दिल्ली ब्लोगर्स बैठक की सारी रपट और फ़ोटो आपके लिए लेकर आज हाजिर हो जाएंगे । तो लीजीए अभी सिर्फ़ पोस्टर देखिए और आने वाली फ़िल्म का इंतजार कीजीए । यकीन मानिए , कई मायनों आपको हमारी ही तरह ब्लोग्गर बैठकी की ये पूरी पिक्चर यादगार रहेगी । अभी तो आप सिर्फ़ तस्वीरों देख के मजा लीजीए । अभी प्रेस रीलीज़ में व्यस्त हूं इसलिए कुछ भी कह नहीं पा रहा हूं एक और पोस्टर देखिए ।
अभी के लिए इतना ही कि लगभग पैंतीस ब्लोग्गर्स आपस में अपने दिल मिलाने के लिए पहुंचे थे और सुबह के ११ बजे से लेकर शाम के चार बजे तक का समय कब बीत गया , पता ही नहीं चला ।
कहानी और डायलाग के लिए देखते रहिए , मिलते हैं एक ब्रेक के बाद ........
आप लोगों की शिकायत/उलाहना पर मैं एक और फ़ोटो लगा रहा हूं , मगर अब अगली पोस्ट तक प्रतीक्षा कीजीए , अगली में नाम / काम सब आपको पता चलेगा .................
सुन्दर! फोटो देखकर अच्छा लगा!
जवाब देंहटाएंभाई साहब मैं सोच रहा था की सबसे पहले रिपोर्ट मेरा होगा पर बड़े भैया तो बड़े भैया ही निकले..वैसे जल्द ही हम भी आ रहे हैं रिपोर्ट लेकर....
जवाब देंहटाएंइतना लम्बा ब्रेक फिलम में भी न होत है।
जवाब देंहटाएंअरे अविनाश जी खड़े खड़े ही सो गए :)...विस्तृत रिपोर्ट की प्रतीक्षा रहेगी.
जवाब देंहटाएंअरे वाह!...बड़ी फुर्ती दिखाई आपने...
जवाब देंहटाएंमैं तो कब से इन्तेजार कर रही हूँ इस रिपोर्ट का
जवाब देंहटाएंसफल आयोजन पर बधाई।
जवाब देंहटाएंपर भाटिया जी को क्यूं छिपा रखा है? :)
अजी हम कहां हैं.
जवाब देंहटाएंअच्छा अच्छा, याद आया. मैं लेट जो हो गया था.
फिल्म के आखिर में आऊंगा एक सीन मे.
सर जल्दी ही बहुत फ़ोटो लगेंगी , भाटिया जी को तो हमने यहीं नहीं दिल में भी छुपा लिया है । अभी तो ....जैसा मैंने कहा पिक्चर बांकी है
जवाब देंहटाएंमैं इतना पिछे क्यों अजय भईया , आपने भी सोचा कि जब मिथिलेश ने ब्लोगिंग ही छोड दी तो आगे काहे के लिए ।
जवाब देंहटाएंअभी ट्रेलर बताया और बाकि जल्दी बताइयेगा.....बहुत बढ़िया आरंभिक रपट...
जवाब देंहटाएंट्रेलर देखकर फिल्म देखने की उत्सुकता बढ़ गई है, प्रतीक्षा कर रहे हैं अगले पोस्ट की।
जवाब देंहटाएंवाह हम घर पहुँचे भी नही आपकी ट्रेलर आ गयी.
जवाब देंहटाएंBetareen
जवाब देंहटाएंlekin raj dada ji
photo men peeche hain
फोटो देखकर मन प्रफुल्लित हो गया.
जवाब देंहटाएंफोटो के नीचे नाम तो लिखिये ...बायें से दांये..१ पंक्ति, २ पंक्ति..जरा जान तो लिया जाये सबको. :)
अरे बाप रे बाप सब कुछ दनादन, प्रभु रुकिए तो जरा सब होगा धीरे धीरे ,सभी आगे वाले पीछॆ और पीछे वाले आगे आएंगे , हिलेंगे डुलेंगे , और मिलेंगे
जवाब देंहटाएंnam to bata dijiye, ajay bhaiya.....sameer ji keh rahe hein
जवाब देंहटाएंOh..kaash hambhi aa patae!
जवाब देंहटाएंशाम से बाहर था। आते ही रिपोर्ट देखी है। चित्र के लिफाफे से लगा कि मजमून जरूर हसीन होगा।
जवाब देंहटाएंमैं रोने कि सिवाय और क्या कर सकता हूँ.... अगली बार सुबह कि ट्रेन से रिज़ेर्वैशन नहीं करवाऊंगा.... ऊँ ऊँ ऊँ ऊँ ऊँ ऊँ ऊँ ऊँ ऊँ ऊँ .......... बहुत अच्छी लगी यह रपट....
जवाब देंहटाएंएक महीने की मेहनत बेकार हो गई......
जवाब देंहटाएंअचानक पिताजी का स्वास्थ्य खराब हो जाने के कारण मै ना आ पाया . कभी कभी लगता है समय ही सब कुछ होता है .खुशदीप भाई को बता दिया था आज सुबह ही
जवाब देंहटाएंअजय कुमार झा जी ! सफल आयोजन के लिए आयोजको को बधाई! सबसे बड़ी खबर हमारे बड़े भाईसाहब भाटिया जी की उपस्थिति उल्लेखनीय एवम दिल्ली ब्लोगर मिट के लिए मील का पत्थर साबित होगी. वैसे समीरजी ने लिखा है आपको, फोटू के निचे नाम लिख देते तो हमारे उत्सकता को थोड़ा विराम मिलता, किन्तु कोई बात नहीं आप दिल्ली वालो के आज के ब्लोगर मीट के उत्साह को हम समझते है. कोई बात नही अगली रिपोर्ट मे आप अम्पूर्ण जानकारी अवश्य प्रदान करे.
जवाब देंहटाएंMahaveer B. Semlani
क्षमा करे शब्द गलती के लिए
जवाब देंहटाएंअम्पूर्ण को सम्पूर्ण पढ़े
मैंने भी सोचा की देखते है की लोग इस मीटिंग के बारे मैं क्या कहते है, पढ़ा तो कोई रो रहा है, कोई सोच रहा की मैं क्यों नहीं आया , कोई कुछ और कोई कुछ मगर सचमुच मजा आ गया। जानते तो सब एक दुसरे को थे मगर मिलना पहली बार हुआ। अजय जी आपको धन्यवाद्।
जवाब देंहटाएंबधाई तो उनको जिन्होंने पहुंच कर राज भाटिया जी का दिल रखा और मेरा तथा दिल्ली ब्लोग्गर्स का मान बढाया , और हां महावीर जी अभी तो रिपोर्टिंग शुरू भी नहीं हुई है , बहुत सारी बातें हैं कहने सुनने वाली धीरे धीरे कहूंगा/लिखूंगा अभी तो बस एक झलक भर है , कल समाचार पत्रों में छपी खबरें भी देखिएगा आप सब
जवाब देंहटाएंअजय कुमार झा
जय जी मैने इस मीट को बहुत मिस किया बहुत अफसोस हुया नही जा सकने का। आप सब को बहुत बहुत बधाइ । ये क्रम चलता ही रहे।
जवाब देंहटाएंभाटिया जी छुप छुप के (कहाँ ) खड़े हो ? जरूर कोई बात है (किसके साथ कहाँ खड़े हो )
जवाब देंहटाएंकितने लोगों के साथ कितनी बार .
झा जी , आपकी मेहनत रंग लाई। बधाई।
जवाब देंहटाएं@ उड़न तश्तरी
जवाब देंहटाएंनाम तो आपको बतलाने हैं
चाहें दांये से बतलायें
अथवा बांये से बतलायें
पर बतलायें जरूर
।
@ काजल कुमार
खड़े खड़े सोना
मतलब महंगे होते हुए
सोने को सदा ही लूटते रहना
@ महफूज अली
अगली बार सुबह की ट्रेन के लिए
शाम को स्टेशन चले जाना
बल्कि हो सके तो
एक दिन पहले ही दिल्ली
पहुंच जाना
होली से तो पहले वैसे भी एक दिन पहले ही पहुंचना होगा। रंगने और संगने के लिए ब्लॉगर रंग समारोह में।
ये तो बहुत फ़ास्ट रिपोर्ट आगई. अब अगली मे नाम गांव सहित मिलवा दिजिये, इंतजार कर रहे हैं.
जवाब देंहटाएंरामराम.
रिपोर्ट भी फास्ट और कमेंट्स भी फास्ट.. हम ही स्लो रह गए.. :)
जवाब देंहटाएंबढ़िया है.. रपट भी जरी किया जाए जिससे हम जैसे ब्लॉगर मन ही मन कुढ़े.. :)
अच्छे ब्लोगर हैं ..
जवाब देंहटाएंफोटो देखकर लालच हो आया .. मेरी बारी कब आएगी ??
जवाब देंहटाएंहम ज़रूर शामिल होते
जवाब देंहटाएंइसमें मगर पहले से पता नहीं था। हमारी छह को वापसी पक्की थी। अजय भाई और खुशदीप भाई का फोन नोएडा से नहीं लगा।
बहरहाल, यह रपट अच्छी लगी। विस्तार से इंतजार है।
बात निकलेगी तो फिर दूर तलक जाएगी
जवाब देंहटाएंपरिचय चित्र जरूरी है
itz great to know about the meet of this magnitude being organised in the capital and i being a Delhiite i congratulate for the same.
जवाब देंहटाएंbadhiya tasveerein...
जवाब देंहटाएंintejar kar raha hu aapke aage likhne ka
ये पोस्ट डाल के आप दिल जला रहे हैं मेरा... चिढ़ा रहे हैं... और क्या...
जवाब देंहटाएंजय हिंद...
वाह!बहुत बढ़िया!
जवाब देंहटाएंमन प्रसन्न हुआ।
इतनी देर से टिप्पणी करना, व्यस्तता की चुगली खुद ही कर रहा।
चाहते हुए भी अपने न आ पाने पर, अफ़सोस है। दिल्ली आने के लिए करवाए गए तीन रिज़र्वेशन कैंसल करवाने पड़े हैं।
अब तो केवल कसमसा सकता हूँ :-)
खैर, अगली बार फिर कभी
बी एस पाबला
आपके लेख का इंतज़ार है !
जवाब देंहटाएंबधाई हो आप लोगों की मुलाकात ब्लाग परिवार की मज़बूती की दिशा मे मील का पत्थर साबित होगी।आप सभी लोगों से मिलने का ये मौका तो मैं चूक गया लेकिन कोशिश करूंगा कि अगली बार मौका न चूकूं।
जवाब देंहटाएंएक बार आप लोगों को बहुत-बहुत बधाई यूंही प्यार की गंगा बहती रहे,दिलों के मैल धुलते रहे,कौन जाने कब क्या हो,एक दूसरे से लोग यूंही मिलते रहे॥
वाह भाई, कमाल कर दिखाया. शाम लगभग ६ बजे ही सूचना मिल गयी कि आपने तस्वीरें प्रकाशित कर दी हैं.
जवाब देंहटाएंअभी पहुंचा हूँ और नहाने धोने के बाद आपकी मेहनत का फल देख रहा हूँ. लौट तो आया मगर प्यास नहीं बुझी. आप सब के प्यार ने मुझे और मेरी आत्मा को क़ैद कर लिया है. सोचिए, जब 'बिन बुलाए' का यह हाल है तो आमंत्रित जन क्या महसूस कर रहे होंगे?
लीजीए को लीजिए कर लीजिए ।
जवाब देंहटाएंAre Jha ji,
जवाब देंहटाएंkya report kiye hain..
bahut hi badhiya..
ekdam jhakaas...
इस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.
जवाब देंहटाएंझा जी ने फोटो चिपकाकर धाबा बोल दिया है जी
जवाब देंहटाएंअगली बडी सी रिपोर्ट का रस्ता खोल दिया है जी
मिलना जुलना तो जग मे सबको अच्छा लगता जी
ब्लोगर का ब्लोगर से मिलना तो मनभावन होता जी
१४.०२.२०१० को जोधपुर मे छोटा सा ब्लोगर मिलन करने हा रहे है और बिशेष अतिथि होगे कोटा से चलकर जोधपुर पधार रहे श्री दिनेश राय द्विवेदी जी.
जो जोधपुर ब्लोगर मिलन मे आना चाहते है मेरे से सम्पर्क कर सकते है
९००१८९६०७९