दो अक्तूबर ......जब स्कूलों मे थे ..तब बडा जोश हुआ करता था...कुछ अलग ही उत्साह था...गांधी जी से जुडी हुई प्रतियोगिताओं में भागीदारी...उनके जीवन से जुडे सभी पहलुओं पर आधारित प्रश्न पहेली में जीत जाने की ललक...और भी न जाने क्या क्या..मगर उस समय से लेकर अब तक इस दिन को गांधी जयंती के रूप में जाना...पता नहीं शास्त्री जी ने क्यूं मना कर दिया था.....थोडा आगे बढा जीवन तो कुछ सात्विक टाईप के मित्रों ने समझाया कि इसका असली मतलब होता है ...ड्राई डे....आंय....अमां ये कौन सा डे हुआ ...अच्छा अच्छा बरसात के मौसम के बाद जब दिन बदलते होंगे...तो.....अबे चुप...तेरे जैसे लोगों को यही समझ में आ सकता है...तेरे लिये तो ..साल के तीन सौ पैंसठ दिन...ड्राई डे ही होते हैं....मेरे कहने का मतलब था कि ..आज के दिन टुन्न होने का कोई चांस नहीं...या तो पहले ही.......आज पहली तारीख है....... सेलिब्रेट कर लो.......या फ़िर ..छुट्टी के बाद करो......
इसका मतलब जब नौकरी में आये तो पता चला.......अक्तूबर महीने की पहली छुट्टी जो बिल्कुल कंफ़र्म है....किसी तरह से आगे पीछे हो जाने की कोई गुंजाईश नहीं....यदि आगे पीछे ..शनिवार ..रविवार पडता हो...तो समझिये...कि अगली छुट्टी आपको शास्त्री जी के जन्मदिन की मिल रही है...आप उन्हें भी याद कर सकते हो..फ़ुर्सत से .....क्योंकि एक दिन में आखिर आप कितने जनों को जबरन याद कर सकते हैं.........
अब इतने समय बाद तो हालत और भी गज़ब है जी.....वो तो कहिये कि सर्किट ने और मुन्ना भाई ने....अपने अंदाज़ में बापू ..और उनके दर्शन को युवा पीढी के सामने रखा.....लोगों को पता भी चला कि ...ये भी थे कोई ..जिन्होंने ..अपने देश के लिये कुछ न कुछ तो किया ही था...तभी तो उनके उपर इतनी मजेदार पिक्चर बन पायी है....
जहां तक मेरी अपनी बात है...तो मुझे गांधी जी के व्यक्तित्व से कहीं ज्यादा उनका दर्शन.....उनके विचार....उनके उद्देश्य....पसंद हैं...क्योंकि वे आज भी उतने ही सार्थक और सामयिक हैं ....बल्कि कहूं कि अब कुछ ज्यादा हैं......जितने उनके समय में हुआ करते थे.....मगर अफ़सोस है कि ..आने वाली नस्लें...ये सब महसूस नहीं कर पायेंगी......और इसके लिये किसी को भी दोषी नहीं ठहराया जा सकता...क्योंकि सब दोषी हैं........शास्त्री जयंती कभी मनाई जायेगी......इसकी आशंका हमेशा ही रही है.....मगर शायद.....कभी.....
तो आप सबको एक बार फ़िर .......हैप्पी बापू डे....एंड..हैप्पी शास्त्री दिवस.....
बढिया लिखा है |
जवाब देंहटाएंbahut sahi kaha aapne........ Bapu ke janmdin ko bhi ..... valentine day bana diya logon ne....
जवाब देंहटाएंबहुत सुन्दर और समसामयिक पोस्ट है।
जवाब देंहटाएंमहात्मा गांधी जी और
पं.लालबहादुर शास्त्री जी को
उनके जन्म-दिवस पर नमन।
अभी तो तेल देखा है मित्र...आगे-आगे इसकी धार देखिए
जवाब देंहटाएंबेहतरीन!!
जवाब देंहटाएंआपको भी हैप्पी बापू डे....एंड..हैप्पी शास्त्री दिवस.....
आज शास्त्री जी की भी जयंती होती है,कितने जानते है ??
जवाब देंहटाएंभारत माता के सच्चे 'लाल', लाल बहादुर शास्त्री जी को मेरा शत शत नमन !
लालबहादुर शास्त्री जी को
जवाब देंहटाएंउनके जन्म-दिवस पर नमन।
किसी भी तरह याद तो किया । 100 साल बाद देखते है याद रहता है या नही !!!
जवाब देंहटाएंछुट्टी ड्राई डे और गांधी जी का संबंध ब्लॉग पर भी जाहिर कर दिया। वैसे पता तो सबको था पर आपकी तो अदा ही निराली है।
जवाब देंहटाएंसटीक
जवाब देंहटाएंगांधी का अपना कोई दर्शन नहीं था। हाँ, व्यवहार और भारत की जनता के बीच काम करने के उन के तरीकों से सीखा जा सकता है और उन के जीवन और विचारों से।
जवाब देंहटाएंबहुत हीं सुन्दर पोस्ट ।
जवाब देंहटाएंझा जी , गांधीजी को अपनी प्रासंगिकता सिद्ध करने के लिए किसी के प्रमाणपत्र की आवश्यकता ना कभी थी और ना रहेगी .....आपने बिलकुल मेरे मन की बात कह दी ...
जवाब देंहटाएंअजय भाई क्या करेगे अब हम सब मार्डन हो गए है ना इसी का नतीजा है
जवाब देंहटाएंउनका दर्शन.....उनके विचार....उनके उद्देश्य...
जवाब देंहटाएंये क्या चीज़ें हैं :)
अरे प्रसाद जी...तभी तो कहा मैंने....विश यू ....हैप्पी बापू डे.....वेरी मच जी ....ये वाला खास आपके लिये था....
जवाब देंहटाएंहैप्पी बापू डे!!!....एंड..हैप्पी शास्त्री डे!!!
जवाब देंहटाएंधारदार व्यंग्य।
जवाब देंहटाएंक्यों देरी से आया?
Full Form Of Computer
जवाब देंहटाएंInterpreter in Hindi
Gigabyte in Hindi
SIM Card in Hindi
Web Hosting in Hindi
Cache Memory in Hindi
Compile Meaning In Hindi
Xbox in Hindi
Animation in Hindi
जवाब देंहटाएंGoogle Drive in Hindi
GSM in Hindi
Web Page in Hindi
4G in Hindi
Hotspot in Hindi
Command Prompt in Hindi
Twitter in Hindi